चकिया में ट्रक पर लदी लाखों की शराब जब्त

मोतिहारी। शराब माफिया और पुलिस के बीच आंख मिचौनी का खेल जारी है। चकिया पुलिस को बड़ी क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Apr 2021 12:10 AM (IST) Updated:Thu, 29 Apr 2021 12:10 AM (IST)
चकिया में ट्रक पर लदी लाखों की शराब जब्त
चकिया में ट्रक पर लदी लाखों की शराब जब्त

मोतिहारी। शराब माफिया और पुलिस के बीच आंख मिचौनी का खेल जारी है। चकिया पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शहर के केसरिया रोड में बाजार समिति के निकट से बड़ी मात्रा में ट्रक से विदेशी शराब को जब्त किया है। ट्रक में जैविक खाद के नीचे छुपाकर अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप बरामद की है. ट्रक के अंदर से 428 कार्टन शराब बरामद की गई है. जो बिभिन्न ब्रांड के है. शराब कारोबारी पुलिस की आंख में धूल झोकने के लिए शराब की बोतलों को उत्तम ब्रांड के 442 बैग जैविक खाद के बीच में कार्टन में सील बंद करके रखा था। पुलिस की मानें तो लोकल शराब कारोबारी शराब खपाने के लिए पंजाब से चकिया के मंगवाई थी, लेकिन गाड़ी अनलोड होने से पहले ही पुलिस ने शराब को जब्त कर लिया। मामले में डीएसपी संजय कुमार चकिया थाना पहुंच कर जब्त शराब को देखा और पकड़े गए ट्रक चालक जग्वेंद्र सिंह और उसके सहयोगी गुरजेंद्र सिंह से पूछताछ की। डीएसएसपी श्री कुमार ने बताया कि शराब की बड़ी खेप को पंजाब से लाया गया था, जिसे खाली होने से पहले ही पकड़ लिया गया। बताया कि पकड़ी गई अवैध शराब की कीमत 20 लाख रुपये बताई जा रही है, जिस ट्रक से यह शराब बरामद हुई है वह ट्रक पंजाब की है जिसका निबंधन संख्या पीबी11एभी -8561 है। उन्होंने बताया कि गिराफ्तार चालक व उप चालक से पूछताछ की जा रही है। कुछ लोगों का नाम भी सामने आया है जिनको पुलिस जल्द ही ट्रैक कर गिरफ्तार करने में जुटी है। डीएसपी कुमार ने बताया कि गस्ती दल में प्रभारी थानाध्यक्ष संदीप कुमार, एएसआई प्रमोद कुमार शर्मा, सुरेश कुमार, हरेश कुमार शर्मा, संजय कुमार सहित सशस्त्र बल ने सराहनीय कार्य किया है।

chat bot
आपका साथी