एसबीआइ का स्टाफ मिला कोरोना पॉजिटिव, बैंक चार दिनों के लिए बंद

मोतिहारी । भारतीय स्टेट बैंक की बारा चकिया शाखा का तीन कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाया गया

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Jul 2020 10:46 PM (IST) Updated:Fri, 10 Jul 2020 10:46 PM (IST)
एसबीआइ का स्टाफ मिला कोरोना पॉजिटिव, बैंक चार दिनों के लिए बंद
एसबीआइ का स्टाफ मिला कोरोना पॉजिटिव, बैंक चार दिनों के लिए बंद

मोतिहारी । भारतीय स्टेट बैंक की बारा चकिया शाखा का तीन कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। गुरुवार को इनकी जांच रिपोई आई थी। रिपोर्ट आने के बाद बैंक को चार दिनों के लिए बंद कर दिया गया हैं। शाखा प्रबंधक नवनीत कुमार ने बताया कि बैंक के छह स्टाफ के सैंपल की जांच कराई गई थी, जिनमें एक महिला समेत तीन स्टाफ की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके कारण शाखा को 10 से 13 जुलाई के लिए बंद कर दिया गया हैं। इस दौरान शाखा को सैनेटाइज किया जा रहा है। इसके अलावा बंदी के दौरान बैंक के शेष सभी कर्मियों की कोरोना जांच कराई जाएगी। उधर, जैसे ही लोगों को यह जानकारी मिली कि तीन स्टाफ पॉजिटिव मिले हैं, ग्राहकों में हड़कंप मच गया। शहर का सबसे बड़ा व पुराना बैंक होने के कारण यहां खाताधारकों की संख्या भी सबसे ज्यादा है। साथ ही शहर व आसपास के बड़े व्यवसायी इसी बैंक से जुड़े हैं, जहां उनका प्रतिदिन आना जाना होता है। यही कारण है कि बैंक स्टाफ के पॉजिटिव निकलने के बाद ग्राहकों की बेचैनी बढ़ गई हैं। हालांकि शहर के व्यवसाइयों की राय थी कि प्रशासन को बैंक के आसपास के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बना देना चाहिए। इस मामले को लेकर रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. चंदन कुमार से संपर्क करने का प्रयास किया गया। डॉ. कुमार के सरकारी मोबाइल की घंटी बजती रही लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। वे अस्पताल भी नहीं आए थे, जिससे यह जानकारी नहीं मिल सकी कि आखिर स्वास्थ्य विभाग की ओर से कौन से कदम उठाए जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी