एसडीओ सदर ने सुगौली के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का लिया जायजा

मोतिहारी। सदर एसडीओ प्रियरंजन राजू ने शनिवार को सुगौली के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 12:12 AM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 12:12 AM (IST)
एसडीओ सदर ने सुगौली के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का लिया जायजा
एसडीओ सदर ने सुगौली के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का लिया जायजा

मोतिहारी। सदर एसडीओ प्रियरंजन राजू ने शनिवार को सुगौली के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया। थाना के मुख्य गेट से अमीर खां टोला की ओर जाने वाले पथ में गंदगी को देख एसडीओ भड़क उठे। उन्होंने लोगों से कहा कि सड़क के किनारे कूड़ा-कचरा फेंक कर गंदगी न फैलाएं। इससे अनेक तरह की बीमारियां होती हैं। उन्होंने कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि यदि किसी के द्वारा ऐसा किया गया तो प्रशासन के द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, उन्होंने बाढ़ प्रभावित लोगों से कहा कि सरकार के द्वारा मिलने वाली सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। किसी को कोई परेशानी नही हो इसके लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। स्थानीय अधिकारी बाढ़ को लेकर सजग हैं। तत्काल राहत सामग्री का वितरण कराया जाएगा। वहीं, प्रखंड की उत्तरी छपरा बहास पंचायत के भवानीपुर में सिकरहना नदी से हो रहे कटाव का भी जायजा सदर एसडीओ ने लिया। उन्होंने हो रहे कटाव को करीब से देखा और स्थानीय लोगो से विस्तृत जानकारी ली। पैक्स अध्यक्ष अभय कुमार, रामाश्रय महतो, जाकिर हुसैन, पारस सहनी, सुरेश सहनी सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि पिछले वर्ष नदी ने 20 घर को काट दिया था। लेकिन बचाव के लिए कोई उपाय नही किए गए। इस साल भी नदी कटाव कर रही है और कई घर को गिरा दिया है। एसडीओ ने लोगो को आश्वासन दिया कि कटाव से बचाव के लिए समुचित कदम उठाए जाएंगे। मौके पर बीडीओ सरोज बैठा, थानाध्यक्ष विवेक जायसवाल, जीपीएस विकास कुमार सहित अन्य मौजूद थे। पीएचसी प्रभारी ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में किया दवा का वितरण अरेराज। मेडिकल टीम ने शनिवार को तटबंध पर शरण लिए हुए बाढ़ पीड़ितों के बीच आवश्यक दवाओं का वितरण किया। टीम ने उनके स्वास्थ्य की जानकारी भी ली। टीम का नेतृत्व अरेराज पीएचसी प्रभारी डॉ. शीतल नरूला स्वयं कर रहीं थीं। बता दें कि बाढ़ के कारण विभिन्न गांव के लोग चंपारण तटबंध पर अपने मवेशियों के साथ शरण लिए हुए हैं। लोगों ने स्वास्थ्य संबंधी अपनी समस्याओं को बताया। चिकित्सकों ने उचित सुझाव देने के साथ ही जरूरतमंद लोगों को दवा भी दी। पीएचसी प्रभारी ने बताया कि मेडिकल टीम के साथ जीतवारपुर मलाही टोला, मननपुर एवं नुनिया टोली गांव का दौरा कर लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी ली गई। मौके पर जिला पार्षद पप्पू मिश्रा, डॉ. जितेंद्र कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक नौसादुल आजम, बीसीएम प्रवीण कुमार, केयर के मुकेश कुमार, राकेश कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी