मोतिहारी में घंटेभर में पुलिस छावनी में तब्दील हो गया रूपौलिया

दूसरे चरण के पंचायत चुनाव में फेनहारा प्रखंड का रूपौलिया गांव पूरे चर्चा में रहा। पंचायत चुनाव को लेकर राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय रूपौलिया स्थित बूथ संख्या 10 व 12 पर सुबह सात बजे से मतदान के लिए मतदाताओं का पहुंचना शुरू हो गया। देखते-देखते बूथ संख्या 10 पर बड़ी संख्या में महिलाओं की भीड़ लग गई। इस बीच वार्ड नंबर 12 के किसी युवक के बूथ संख्या 10 पर मतदाताओं को रिझाने व मतदान केंद्र के अंदर ईवीएम का बटन दबाने को लेकर विवाद हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Sep 2021 01:43 AM (IST) Updated:Thu, 30 Sep 2021 01:43 AM (IST)
मोतिहारी में घंटेभर में पुलिस छावनी में तब्दील हो गया रूपौलिया
मोतिहारी में घंटेभर में पुलिस छावनी में तब्दील हो गया रूपौलिया

मोतिहारी । दूसरे चरण के पंचायत चुनाव में फेनहारा प्रखंड का रूपौलिया गांव पूरे चर्चा में रहा। पंचायत चुनाव को लेकर राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय रूपौलिया स्थित बूथ संख्या 10 व 12 पर सुबह सात बजे से मतदान के लिए मतदाताओं का पहुंचना शुरू हो गया। देखते-देखते बूथ संख्या 10 पर बड़ी संख्या में महिलाओं की भीड़ लग गई। इस बीच वार्ड नंबर 12 के किसी युवक के बूथ संख्या 10 पर मतदाताओं को रिझाने व मतदान केंद्र के अंदर ईवीएम का बटन दबाने को लेकर विवाद हुआ। लोगों ने इसकी शिकायत सुरक्षा व्यवस्था में तैनात जमादार अजय राय से की। श्री राय अभी मामले को समझ हीं रहे थे कि गांव के कुछ लोग आक्रोशित होकर मतदान केंद्र परिसर में प्रवेश कर गए और पुलिस अधिकारी के साथ हाथापाई शुरू हो गई। आक्रोशित लोगों ने पुलिस अधिकारी को जमीन पर गिरा दिया और उनकी वर्दी फाड़ दी। पूरे मतदान केंद्र पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। पुलिस अधिकारी को से छुड़ाने के लिए वहां तैनात एक भी पुलिसकर्मी आगे नहीं आया। इस बीच बूथ संख्या 10 पर मतदान के लिए कतारबद्ध महिलाओं ने बीच-बचाव कर पुलिस अधिकारी को छुड़ाया। वही एक युवक ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। लगभग 45 मिनट में मतदान केंद्र का पूरा माहौल बदल गया। अगले दस मिनट के अंदर मतदान केंद्र संख्या 10 व 12 पर पुलिस अधिकारियों व जवानों का जुटना शुरू हो गया और देखते ही देखते रूपौलिया गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। घटना की सूचना पर एसपी नवीनचंद्र झा भी पहुंच गए और उन्होंने एहतियातन कार्रवाई करते हुए पूरी स्थिति को नियंत्रित किया और मतदान सुचारू रखा। फिर उन्होंने डीएसपी सुनील कुमार सिंह को मामले में कार्रवाई का आदेश दिया। इसके बाद डीएसपी, सीओ, पुलिस अधिकारी व पैंथर मोबाइल टीम के जवान पहुंच गए। गांव में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस गांव के गलियों में उपद्रवियों की खोज में जुट गई। बेवजह सड़कों पर घुमने वालों पर लाठियां भी चटकाई। इस बीच पुलिस ने बूथ संख्या 12 पर मतदान के लिए कतार में खड़े श्रीनारायण पांडेय को हिरासत में ले लिया। घटना की सूचना पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक नवीनचंद्र झा ने मतदान केंद्र का जायजा लिया और वायरल वीडियो में शामिल लोगों को चिन्हित कर अविलंब गिरफ्तारी का निर्देश दिया। पुलिस कप्तान का निर्देश मिलते एकबार फिर वाहनों के साथ पुलिस अधिकारियों व जवानों का काफिला रूपौलिया गांव में प्रवेश किया और घर-घर घुसकर उपद्रवियों की खोज होने लगी।

chat bot
आपका साथी