महिला सुरक्षा को ले आरपीएफ ने चलाया जागरूकता अभियान

मोतिहारी। रेलवे सुरक्षा बल ने स्थापना सप्ताह के मद्देनजर बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पर गुरुवार को महिला

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 10:49 PM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 10:49 PM (IST)
महिला सुरक्षा को ले आरपीएफ ने चलाया जागरूकता अभियान
महिला सुरक्षा को ले आरपीएफ ने चलाया जागरूकता अभियान

मोतिहारी। रेलवे सुरक्षा बल ने स्थापना सप्ताह के मद्देनजर बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पर गुरुवार को महिला सुरक्षा को लेकर स्टेशन परिसर और ट्रेनों में जागरूकता अभियान चलाया। कार्यक्रम का नेतृत्व सब इंस्पेक्टर तनवीर अख्तर कर रहे थे। इस दौरान ट्रेनों में महिला यात्रियों को यात्रा के दौरान सुरक्षा को लेकर जागरूक किया गया। ट्रेन एवं स्टेशन पर यात्रा की प्रतीक्षा में बैठी महिला यात्रियों को बताया गया कि महिला बोगियों या अन्य बोगियों में यात्रा के दौरान कोई परेशानी होने या घटनाएं होने पर आरपीएफ के टाल फ्री नंबर 182 पर डायल कर सूचना दें। सूचना मिलते ही अगले स्टेशन पर आरपीएफ की टीम उनसे मिलेगी और समस्या का समाधान आन द स्पाट कर दिया जाएगा। साथ ही अनजान यात्रियों से दोस्ती नहीं करने और उनके द्वारा खाद्य व पेय पदार्थ नहीं ग्रहण करने की नसीहत दी गई। जागरूकता अभियान सप्तक्रांति, मिथिला, जननायक एक्सप्रेस और सवारी ट्रेनों में चला। अभियान में एएसआई राधेश्याम, जर्नादन यादव, जवान मेही लाल, नीरज मिश्र, राजेश कुमार यादव, अंकेश गुंजन आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी