देश के विकास में युवाओं की भूमिका अहम

मोतिहारी । रोटरी क्लब के तत्वावधान में बिल्ड मार्ट के परिसर में युवा दिवस के मौके पर एक स

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 12:31 AM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 12:31 AM (IST)
देश के विकास में युवाओं की भूमिका अहम
देश के विकास में युवाओं की भूमिका अहम

मोतिहारी । रोटरी क्लब के तत्वावधान में बिल्ड मार्ट के परिसर में युवा दिवस के मौके पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. अमित कुमार ने की। श्री कुमार ने कहा कि संपूर्ण विश्व का भविष्य युवाओं पर निर्भर करता है। देश के विकास में युवाओं की भूमिका अहम है। हर क्षेत्र में युवाओं ने बेहतर किया है। उनको और बेहतर करने के लिए उचित माहौल देने की जरूरत है। गरीबी उन्मूलन व सतत विकास के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए युवाओं की भूमिका सुनिश्चित किया जाना चाहिए। आर्थिक विकास के लिए युवाओं के विचार को नकारा नहीं जा सकता है। सरकार को युवाओं के मुद्दों व उनकी बातों पर ध्यान देने की जरूरत है। क्लब के सचिव कृष्णा रजगढि़या ने कहा कि इस मौके पर जिले के सभी युवाओं से अच्छे संस्कार, उचित शिक्षा एवं औद्योगिक विशेषज्ञ बनने की अपील की। साथ ही बुरी आदतों जैसे नशा जुआ एवं हिसा से बचने की सलाह दी। कोषाध्यक्ष आशीष सोनी ने कहा कि विश्व में भारत को युवाओं का देश कहा जाता है। भारत इस समय 25 वर्ष से कम आयु के लगभग 50 फीसद से अधिक है। उन्हें अगर सही मार्गदर्शन दिया जाए तो वे देश के हर क्षेत्र में बेहतर कर सकते हैं। मौके पर महेश कुमार सिन्हा, डॉ. हेमंत कुमार, संदीप कुमार सिंह समेत कई लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी