किसानों की आमदनी दोगुनी करने में लघु कृषि व्यापार संघ की भूमिका अहम : राधामोहन

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधामोहन ¨सह ने कहा कि 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी करने की दिशा में लघु कृषक कृषि व्यापार संघ (एसएफएसी) का महत्वपूर्ण योगदान है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jan 2019 11:12 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jan 2019 11:12 PM (IST)
किसानों की आमदनी दोगुनी करने में लघु कृषि व्यापार संघ की भूमिका अहम : राधामोहन
किसानों की आमदनी दोगुनी करने में लघु कृषि व्यापार संघ की भूमिका अहम : राधामोहन

मोतिहारी। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधामोहन ¨सह ने कहा कि 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी करने की दिशा में लघु कृषक कृषि व्यापार संघ (एसएफएसी) का महत्वपूर्ण योगदान है। वर्ष 2014-18 में कृषक उत्पादक कंपनियों का गठन वर्ष 2011-14 की तुलना में 147.09 फीसद अधिक हुआ है। 2018-20 तक 415 नई मंडियों को ई-नाम से जोड़ने का कार्य प्रगति पर है। पीएम का सपना है कि देश के किसान खुशहाल हों और 2022 तक उनकी आमदनी दोगुनी हो सके। इसे साकार करने में लघु कृषक कृषि व्यापार संघ (एसएफएसी) का कार्य सराहनीय है। कहा कि लघु, मध्यम एवं सीमांत कृषकों को प्रोत्साहित करने हेतु मोदी सरकार द्वारा कृषक उत्पादक संगठन (एफपीओ) को बढ़ावा दिया जा रहा है। भारत में लगभग 5000 किसान उत्पादक संगठन समूहों का गठन विभिन्न संस्थान द्वारा किया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत लगभग 7.52 लाख लघु, मध्यम एवं सीमांत कृषकों को संगठित कर एफपीओ से जोड़ा गया है। इसके साथ ही एसएफएसी द्वारा कृषक उत्पादक संगठनों को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से पूंजी अनुदान, ऋण गारंटी योजना एवं उद्यम पूंजी सहायता योजना का संचालन किया जा रहा है। वर्ष 2014 से अभी तक 349 एफपीओ को 20 करोड़ रुपये की पूंजी अनुदान प्रदान किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त 38 एफपीओ ने ऋण गारंटी योजना का लाभ लिया है। उद्यम पूंजी सहायता के अंतर्गत 2014 तक 850 प्रकल्पों को 264.32 करोड़ दिए गए थे, जो पिछले 4 वर्षो में बढ़कर 1426 प्रकल्पों में 404.45 करोड़ हो गए। इससे प्रकल्पों में 67.76 प्रतिशत एवं उद्यम पूंजी सहायता राशि में 53.03 प्रतिशत की सराहनीय वृद्धि हुई है। राष्ट्रीय कृषि बाजार (ई-नाम) परियोजना के बारे में बताया कि यह परियोजना कृषि बाजार को सरल, सुगम और पारदर्शी बनाने का एक प्रयास है। इसके प्रथम चरण में विभिन्न राज्यों की 585 कृषि मंडियों को राष्ट्रीय कृषि बा•ार पोर्टल से जोड़ा जा चुका है। 2018-19 में 200 नई मंडिया एवं 2019-20 में 215 नई मंडियों को इस परियोजना से जोड़ने का कार्य प्रगति पर है। 2020 के अंत तक 1000 मंडियां ई-नाम परियोजना में सम्मिलित हो जाएगी। इनसेट कृषि व किसान मंत्री राधामोहन ¨सह तीन दिनों तक जिले के विभिन्न कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण मंत्री राधामोहन ¨सह 18, 19 एवं 20 जनवरी को जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। केंद्रीय मंत्री 18 जनवरी को जिले में पहुंचेंगे। 19 जनवरी को वे कोटवा के मठ बनवारी स्थित मदर डेयरी प्लांट का उद्घाटन करेंगे। 20 जनवरी को वे नेशनल पब्लिक स्कूल जीवधारा के स्थापना दिवस में हिस्सा लेंगे वहीं स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

chat bot
आपका साथी