मुख्य पार्षद के वार्ड में सड़क पर नाले का पानी

मोतिहारी । नगर परिषद का वार्ड नंबर 38 जो मुख्य पार्षद अंजु देवी का का वार्ड है। वार्ड स्थित चीनी मिल

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Dec 2018 12:54 AM (IST) Updated:Tue, 18 Dec 2018 12:54 AM (IST)
मुख्य पार्षद के वार्ड में सड़क पर नाले का पानी
मुख्य पार्षद के वार्ड में सड़क पर नाले का पानी

मोतिहारी । नगर परिषद का वार्ड नंबर 38 जो मुख्य पार्षद अंजु देवी का का वार्ड है। वार्ड स्थित चीनी मिल रोड में नाला है कि सड़क फर्क करना मुश्किल हो गया है। यहां शिव मंदिर के पास पूरा नाला ध्वस्त हो चुका है। नतीजतन सड़क पर जल-जमाव हो गया है। जिसके कारण नाले का पानी मंदिर में भी प्रवेश कर गया है। जिससे श्रद्धालुओं को पूजा पाठ करने में भारी परेशानी हो रही। सबसे अधिक परेशानी मोहल्ले के स्कूली बच्चों को हो रही है। प्रतिदिन ये बच्चे इस फिसलन भरे सड़क पर गिरकर चोटिल हो रहे हैं। बता दे कि इस रास्ते से प्रतिदिन अधिकारियों का आना जाना है। लेकिन अधिकारियों का ध्यान इस ओर नहीं है। जिसके कारण मोहल्लेवासी आंदोलन के मूड में आ गए हैं। हैरत की बात है कि भीषण जल-जमाव से महज दो सौ मीटर पर मुख्य पार्षद का भी आवास है। उनका भी इस रास्ते से प्रतिदिन आना-जाना होता है। बावजूद इसके यह स्थिति बनी हुई है। मोहल्लावासी मोहन प्रसाद, मनोज ¨सह, चुन्नु श्रीवास्तव, ¨मटू कुमार, दीपक कुमार, अभय कुमार, पप्पू, राजू, इंद्रजीत आदि ने बताया कि हमलोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। नाले के निर्माण के लिए पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार ने अक्टूबर 17 में डीएम और नगर परिषद को पत्र लिखा था। लेकिन दिसंबर 18 तक इसका निदान नहीं हो सका। नतीजतन स्कूली बच्चे, मंदिर में पूजा करने वाले श्रद्धालु और कचहरी जाने वाले प्रतिदिन वहां गिरकर चोटिल हो रहे हैं।

इस समस्या से हम अवगत हैं। नाला निर्माण के लिए प्राकल्लन बनाकर राज्य योजना को भेजा गया है। स्वीकृति मिलते ही निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा। जिससे वार्ड वासियों की समस्या दूर हो जाएगी। अंजु देवी, मुख्य पार्षद नगर परिषद मोतिहारी।

chat bot
आपका साथी