बस व ट्रक के बीच जबरदस्त भिड़ंत, दर्जनभर जख्मी

मोतिहारी। स्टेट हाइवे-74 पर पकड़ी गांव के समीप बुधवार सुबह एक यात्री बस और ट्रक के बीच ज

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 12:24 AM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 12:24 AM (IST)
बस व ट्रक के बीच जबरदस्त भिड़ंत, दर्जनभर जख्मी
बस व ट्रक के बीच जबरदस्त भिड़ंत, दर्जनभर जख्मी

मोतिहारी। स्टेट हाइवे-74 पर पकड़ी गांव के समीप बुधवार सुबह एक यात्री बस और ट्रक के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में करीब एक दर्जन लोग जख्मी हो गए। जख्मियों में ट्रक चालक की हालत गंभीर बताई गई है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन ने पहुंच कर ग्रामीणों के सहयोग से सभी जख्मियों को बस व ट्रक से बाहर निकाला और इलाज के लिए भेजा। जख्मियों में गोविदगंज थाना क्षेत्र के अरेराज खजुरिया निवासी इस्लामुद्दीन अहमद (30) व इनके पिता शमसुद्दीन अहमद हैं। दोनों इलाज के लिए पटना जा रहे थे। इसके साथ ही मलाही बाजार निवासी देशबंधु प्रसाद व उनकी ग्यारह वर्षीय पुत्री संजना भी जख्मी हो गए। वे हाजीपुर एक शादी समारोह में जा रहे थे। इसके अलावे ट्रक चालक पटना जिला के पालीगंज थाना क्षेत्र निवासी सुबिन (30) है। एक बस यात्री देशबन्धु प्रसाद ने बताया कि सुनील बस जो मलाही से भाया अरेराज होते हुए पटना जा रही थी। बस अपने निर्धारित समय से चली थी। लेकिन हल्की बारिश और तेज आंधी तूफान के कारण पकड़ी गांव के समीप आते ही बस का ड्राइवर अनियंत्रित होकर ट्रक में सामने से जोरदार ठोकर मार दी। इसमे दर्जनों यात्री घायल हो गए। पूरे बस में चीख पुकार होने लगी। वही मौके का फायदा उठाकर बस का ड्राइवर और कंटेक्टर फरार हो गए। जबकि बस खलासी का दोनों हाथ टूट गया। इसके साथ ही दर्जनों यात्रियों को चोटें आई। घटना के बाद बस यात्रियों की चीख पुकार गूंजने लगी।

लोगों ने की मदद

हादसे के बाद टक्कर व घायलों की चीख पुकार की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों ने तत्काल ही यात्रियों की सहायता शुरू की और उन्हें बस से बाहर निकाला। इस घटना में बस चालक की लापरवाही बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो रामपुर खजुरिया से अरेराज की ओर जा रहा ट्रक अपनी साइड में था। वहीं बस को अंनियंत्रित होता देख ट्रक चालक ने ट्रक को और भी किनारे कर लिया था। मगर बस चालक द्वारा बस को कंट्रोल न कर पाने के कारण वह सामने से सीधे ट्रक से जा टकराई।

chat bot
आपका साथी