बाढ़ से क्षतिग्रस्त सड़क व नलजल योजना की मरम्मत का प्रस्ताव पारित

मोतिहारी। उत्तरी भवानीपुर पंचायत के निहालु टोला में पिछले 23 जुलाई को चंपारण तटबंध टूटन

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 01:06 AM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 05:09 AM (IST)
बाढ़ से क्षतिग्रस्त सड़क व नलजल योजना की मरम्मत का प्रस्ताव पारित
बाढ़ से क्षतिग्रस्त सड़क व नलजल योजना की मरम्मत का प्रस्ताव पारित

मोतिहारी। उत्तरी भवानीपुर पंचायत के निहालु टोला में पिछले 23 जुलाई को चंपारण तटबंध टूटने के कारण कई सड़कें व नलजल क्षतिग्रस्त होने कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया हैं। लेकिन पंचायत में इसके लिए किसी तरह की योजना नहीं है कि तत्काल उसे मरम्मति करवा के चालू किया जा सके जिससे आमलोगों को राहत मिले। इसकी मांग को लेकर पंचायत कार्यकारणी सदस्यों की एक बैठक मुखिया निवेदिता कुमारी की अध्यक्षता में हुई। जिसमें वार्ड-1,2,5,6,11,12,13 व 14 में पूर्व से निर्मित जल मीनार व पाइप लाइन बाढ़ के पानी दबाव से क्षतिग्रस्त हो चुका हैं। वहीं वार्ड 7, 8, 9 और 15 के कार्य जो बाढ़ के पूर्व चल रहा था वह भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हैं। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने प्रस्ताव पारित किया कि पंचायत के बीचोबीच नदी की धारा गुजरने के कारण सैकड़ों मकान फूस खपड़ैल व पक्का शामिल था क्षतिग्रस्त हुआ। जिसके मरम्मति के लिए पंचायत पंचायत स्तर पर विशेष पैकेज की मांग की गई। मुखिया निवेदिता कुमारी ने बताया कि क्षतिग्रस्त नल जल, सड़क व घर के निर्माण व मरम्मत के लिए कोई विशेष पैकेज राशि नही है। इन परिस्थिति में लोगों के घरों में पानी कैसे पहुंचाया जाए। इसलिए आमसभा के माध्यम से सरकार मांग की गई है कि इस पर विचार करते हुए इसकी मरम्मती के लिए विशेष पैकेज मिले। मौके पर वार्ड सदस्य बिहारी पंडित, शिव बच्चन प्रसाद कुशवाहा, उमा देवी, राम खेलावन महतो, चंदा कुमारी, उमाशंकर पांडेय आदि थे।

chat bot
आपका साथी