रक्सौल के चार्टर एकाउटेंट ने किया 13 करोड़ का फर्जीवाड़ा

मोतिहारी । जिले के रक्सौल आश्रम रोड निवासी प्रदीप सागर अग्रवाल एंड कम्पनी के चार्टर एकाउटेंट प्रदीप कुमार अग्रवाल पर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने 12 करोड 21 लाख 97 हजार के फर्जीवाडा करने के मामले में नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 11:55 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 11:55 PM (IST)
रक्सौल के चार्टर एकाउटेंट ने किया 13 करोड़ का फर्जीवाड़ा
रक्सौल के चार्टर एकाउटेंट ने किया 13 करोड़ का फर्जीवाड़ा

मोतिहारी । जिले के रक्सौल आश्रम रोड निवासी प्रदीप सागर अग्रवाल एंड कम्पनी के चार्टर एकाउटेंट प्रदीप कुमार अग्रवाल पर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने 12 करोड 21 लाख 97 हजार के फर्जीवाडा करने के मामले में नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिला भू-अर्जन पदाधिकारी विजय कुमार ने नगर थाना में आवेदन देकर कहा है कि प्रदीप कुमार द्वारा बिना सक्षम अधिकारी की सहमति के आयकर विभाग द्वारा दिए गए टैन नंबर पर इंकम टैक्स रिर्टन दाखिल कर दिया गया। यह पूरी तरह नियम के विरूद्व व धोखाधडी है। जिला भू-अर्जन पदाधिकारी श्री कुमार ने यह भी कहा है कि पूर्व में आयकर विभाग द्वारा 12 करोड़ 21 लाख की राशि कर नहीं घटने के कारण उनके खाते से काट लिया गया। उक्त राशि को फिर से प्राप्त करने के लिए उन्हें अपील वाद दायर करना पड़ा। इसपर फिर से टैन पर सही पैन को अपलोड करने का आदेश प्राप्त हुआ। टैन पर पैन अपलोड करने के लिए जिला भू अर्जन पदाधिकारी श्री कुमार को आयकर अधिवक्ता अविनाश कुमार पाण्डेय की सेवा लेनी पड़ी और उन्होंने बताया कि उनके टैन से कोई छेड़छाड़ कर रहा है। इस छेड़छाड़ की जानकारी आयकर विभाग को दी गई। फिर अविनाश कुमार पाण्डेय की जगह मुजफ्फरपुरके ओझा एंड एसोसिएटस द्वारा जब टैन पर पैन अपलोड करने के लिए रखा गया तो मालूम चला कि प्रदीप कुमार अग्रवाल द्वारा छेड़छाड़ करने का खुलासा हुआ। उनके इस छेड़छाड़ के कारण सही पैन का अपलोडिग कार्य कई महीनों तक बाधित रहा। इस कारण कई भूस्वामियों को भी परेशानी हुई। नगर थाना के पुलिस निरीक्षक विजय कुमार राय ने बताया है कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी