डा. श्याम प्रसाद मुखर्जी पर भाजपा की विचार गोष्ठी 22 को, बसंत बनाए गए प्रभारी

मोतिहारी। भाजपा जिला कार्यालय में शहर व सदर प्रखंड के प्रमुख नेताओं एवं पदाधिकारियों की बै

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 12:10 AM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 12:10 AM (IST)
डा. श्याम प्रसाद मुखर्जी पर भाजपा की विचार गोष्ठी 22 को, बसंत बनाए गए प्रभारी
डा. श्याम प्रसाद मुखर्जी पर भाजपा की विचार गोष्ठी 22 को, बसंत बनाए गए प्रभारी

मोतिहारी। भाजपा जिला कार्यालय में शहर व सदर प्रखंड के प्रमुख नेताओं एवं पदाधिकारियों की बैठक जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जिलाध्यक्ष श्री अस्थाना ने 23 जून डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि बलिदान दिवस से लेकर उनकी जयंती छह जुलाई तक तय कार्यक्रमों के संबंध में दिशा-निर्देश दिया। बलिदान दिवस की पूर्व दिवस पर आइएमए हॉल में डा. श्याम प्रसाद मुखर्जी पर एक विचार संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा, जिसके प्रभारी जिला उपाध्यक्ष बसंत मिश्रा होंगे। वहीं 23 जून को प्रत्येक बूथ पर डॉ. श्याम प्रसाद मुखर्जी के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ जीवन पर प्रकाश डाला जाएगा। बलिदान दिवस के कार्यक्रम को लेकर उत्तरी मंडल के कार्यक्रम प्रभारी उत्तम मिश्रा एवं दक्षिणी मंडल के कार्यक्रम प्रभारी अमिताभ भार्गव को बनाया गया। 23 जून को निर्धारित पौधारोपण कार्यक्रम के लिए उत्तरी मंडल के कार्यक्रम प्रभारी सागर शुभम एवं दक्षिणी मंडल के कार्यक्रम प्रभारी मुनचुन चौधरी को बनाया गया। 25 जून आपातकाल दिवस के लिए कार्यक्रम प्रभारी संजय सिंह को बनाया गया। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर उत्तरी मंडल में दो स्थानों आर्यसमाज मंदिर परिसर में निर्धारित हुआ जिसका प्रभारी मुनचुन श्रीवास्तव को बनाया गया एवं नवयुवक पुस्तकालय में निर्धारित शिविर का प्रभारी आतिश आनंद को बनाया गया। वहीं दक्षिणी मंडल में भी दो स्थानों भाजपा जिला कार्यालय जिसका प्रभारी संजीव सिंह एवं स्वयंवर विवाह भवन में निर्धारित शिविर का प्रभारी रोचक झा को बनाया गया। मन की बात प्रत्येक बूथ पर सुना जाय इसको सुनिश्चित करने हेतु जिला प्रभारी देवेश कुमार की बनाया गया। उत्तरी मंडल के कार्यक्रम प्रभारी मनोज कुमार एवं दक्षिणी मंडल के कार्यक्रम प्रभारी पप्पू पाण्डेय को बनाया गया। बैठक में गन्ना उद्योग मंत्री प्रमोद कुमार, प्रदेश प्रवक्ता अखिलेश सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रकिशोर मिश्रा, जिला मीडिया प्रभारी गुलरेज शहजाद भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी