वृक्षों को राखी बांध, पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प

मोतिहारी । रक्षाबंधन के पावन अवसर पर बहनों ने पेड़ों को राखी बांध कर रक्षाबंधन का त्योहा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 11:01 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 06:10 AM (IST)
वृक्षों को राखी बांध, पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प
वृक्षों को राखी बांध, पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प

मोतिहारी । रक्षाबंधन के पावन अवसर पर बहनों ने पेड़ों को राखी बांध कर रक्षाबंधन का त्योहार मनाया। कृषक विकास समिति के अध्यक्ष उमाशंकर प्रसाद ने बहनों को वृक्षों को राखी बांधने के लिए प्रेरित करने पर अम्बिका नगर और चांदमारी के तान्या राज, नैन्सी कुमारी, दिव्या गुप्ता, हेवन्ती कुमारी, श्रीपति देवी, सरोज कुमारी एवं अन्य बहनों ने यह साबित कर दिया कि पेड़-पौधा भाई से कम नहीं है। भाई को जीवन देने वाला वृक्ष है। यह भाई के साथ हमें और परिवारों को भी सांस देता है। इसे यदि हम भूल जाएंगे तो वृक्ष हमें भूल जाएगा। इसलिए हमारा दायित्व बनता है कि सिर्फ पौधरोपण से ही काम नहीं चलेगा। इसकी रक्षा करना भी हमारा कर्तव्य है। साथ ही इन्होंने बताया कि हमारा प्रयास रहेगा कि किसी भी पावन अवसर पर पौधरोपण पूरे मित्र और परिवार के साथ मिलकर करेंगे। हमसब प्रतिवर्ष वृक्षों को राखी बांध कर त्योहार मनाएंगे। यह भी कहना चाहुँगा कि हर बहन एक पौधरोपण कर उसे भाई की तरह मान कर हर साल राखी बांधती है तो वह अपने पूरे जीवन में कम से कम 50 पेड़ तो लगा ही सकते है। इस प्रकार हम सभी पर्यावरण को संतुलित एवं पृथ्वी को बचा सकते हैं।

chat bot
आपका साथी