हुसैनी में दर्जनों घरों में घुसा बरसात का पानी, विरोध में एसएच-74 जाम

मोतिहारी। लगातार हो रही बारिश के कारण क्षेत्र के कई जगहों पर त्राहिमाम मचा हुआ है

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Jul 2020 10:45 PM (IST) Updated:Fri, 10 Jul 2020 10:45 PM (IST)
हुसैनी में दर्जनों घरों में घुसा बरसात का पानी, विरोध में एसएच-74 जाम
हुसैनी में दर्जनों घरों में घुसा बरसात का पानी, विरोध में एसएच-74 जाम

मोतिहारी। लगातार हो रही बारिश के कारण क्षेत्र के कई जगहों पर त्राहिमाम मचा हुआ है। खेत खलिहान चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है। इस कड़ी में उतरी हुसैनी पंचायत के वार्ड नंबर 8, 9 और 10 के अधिकतर घरों में बरसात का पानी घुस चुका है। पीड़ित ग्रामीणों ने स्टेट हाइवे-74 को जाम कर दिया। आक्रोशित लोग सड़क पर बांस बल्ला और बेंच आदि रखकर रास्ते को पूरी तरह अवरुद्ध कर दिया। आक्रोशितों ने जनप्रतिनिधि और प्रशासन के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान सड़क पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। यात्री आवागमन के लिए परेशान दिखे। सूचना पर थानाध्यक्ष रमण कुमार और केसरिया सीओ रंजन कुमार ने पहुंचकर जायजा लिया। सीओ ने ग्रामीणों से जाम हटाने का आग्रह किया। मगर ग्रामीण अपनी जिद पर अड़े हुए थे। ग्रामीणों की मांग थी कि वार्ड में तत्काल जल निकासी की व्यवस्था की जाए। गांव के चारों तरफ सड़क निर्माण हो जाने से पानी गांव में घिर कर रह जा रहा है। वर्षों से इस समस्या को नही कोई जनप्रतिनिधि नही प्रशासन के अधिकारी ही इस पर ध्यान दे रहे है। सीओ और थानाध्यक्ष ने ग्रामीणों से बात कर तत्काल जेसीबी की मदद से पुल के समीप उड़ाही कर पानी निकासी की व्यवस्था की तब जाकर जाम समाप्त हुआ। यहां करीब तीन घंटे तक सड़क जाम रहा। सीओ ने बताया की आगे जल निकासी का स्थाई व्यवस्था की जाएगी।

chat bot
आपका साथी