डीलर के विरोध में प्रदर्शन, आगजनी

मोतिहारी । डीलर के रवैये से गुस्साए हरदिया पंचायत के नौकाटोला के ग्रामीणों ने मंगलवार क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 12:51 AM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 06:09 AM (IST)
डीलर के विरोध में प्रदर्शन, आगजनी
डीलर के विरोध में प्रदर्शन, आगजनी

मोतिहारी । डीलर के रवैये से गुस्साए हरदिया पंचायत के नौकाटोला के ग्रामीणों ने मंगलवार की सुबह 9:30 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग पर टायर जलाकर प्रदर्शन कर जाम कर दिया। इस दौरान सरकार व स्थानीय सरकारी तंत्र के विरुद्ध नारेबाजी की। इस दौरान एनएच के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी रही। मौके पर मौजूद अबादत अंसारी, जिक्रुल्लाह अंसारी, अकीबा खातून, जबारूल अंसारी, मुमताज मियां, मसदी मियां, जहीर हवारी आदि का कहना है कि सरकार द्वारा बिना कार्ड धारियों को मुखिया व वार्ड के अनुमति पर अनाज देना है। कदमवा टोला स्थित डीलर को अनाज देने के लिए अधिकृत किया गया है। इनके यहां अनाज के लिए जाने पर भगा दिया जाता है। साथ ही असंवैधानिक शब्दों का प्रयोग किया जाता है। जाम की सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर अजय कुमार सदल घटनास्थल पहुंचकर ग्रामीणों से बात करने लगे।इसी बीच अंचलाधिकारी विजय कुमार भी पहुंचे। प्रभारी एमओ अरविद कुमार भी घटनास्थल पर दस्तक दिए। लेकिन लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ। लोग डीएम के आने की मांग कर रहे थे। लोगों का गुस्सा परवान चढने लगा। महिलाएं अपने बच्चों के साथ एनएच को जाम करने के उपयोग में लाए गए बांस- बल्ले पर बैठ गई।इसी बीच बीडीओ कुमार प्रशान्त पहुंचे। उन्होंने लोगों से समस्याओ के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी ली। बीडीओ ने पहले लोगों से जाम को हटाने की बात की। इसपर लोगों का गुस्सा और भड़क गया। बीडीओ के काफी मशक्कत के बाद लोग शान्त हुए और 11 बजकर चालीस मिनट पर यातायात बहाल हुआ।इसके बाद लोगों ने बीडीओ कुमार प्रशान्त को गांव मे बैठाकर लोगों की समस्याओ को सुना।मौके पर डीलर को बुलाया गया।इसी बीच कार्यपालक दंडाधिकारी संतोष कुमार सिंह व पंचायत के मुखिया शंभु साह व उप मुखिया पहुंचे। मौके पर मौजूद लोगों ने बीडीओ को मुखिया व वार्ड सदस्य द्वारा अनुमोदित कागजात को दिया। बीडीओ ने पूछने पर बताया कि प्राप्त आवेदनों को जांच कर जरूरत मंदो के बीच राशन मुहैया कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी