फोरलेन पर जुलूस, जिप प्रत्याशी पर प्राथमिकी

मोतिहारी । फोरलेन पर जुलूस निकालने व वाहनों के काफिले के साथ प्रचार-प्रसार करने के माम

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 11:32 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 11:32 PM (IST)
फोरलेन पर जुलूस, जिप प्रत्याशी पर प्राथमिकी
फोरलेन पर जुलूस, जिप प्रत्याशी पर प्राथमिकी

मोतिहारी । फोरलेन पर जुलूस निकालने व वाहनों के काफिले के साथ प्रचार-प्रसार करने के मामले में जिला निर्वाचन पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने बड़ी कार्रवाई की है। प्रत्याशी के काफिले को जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक व पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने रोककर पूछताछ की। आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में एसडीओ व डीएसपी को कार्रवाई का निर्देश दिया। एसडीओ सौरभ सुमन यादव ने बताया कि जिला परिषद प्रत्याशी नीतू देवी पंचायत चुनाव के नियम के विपरीत बिना अनुमति जुलूस निकाल प्रचार-प्रसार करते हुए वाहनों का प्रदर्शन कर रही थी। मामले में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है। बताया गया कि जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक पीपराकोठी कृषि विज्ञान केंद्र से उपराष्ट्रपति के संभावित कार्यक्रम का जायजा लेकर लौट रहे थे। इसी क्रम में एनएच पर जुलूस के साथ प्रत्याशी को देख पूछताछ की व आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला सामने आने पर कार्रवाई का निर्देश दिया। जिला परिषद पद की उम्मीदवार नीतू देवी द्वारा सैकड़ों की संख्या में मोटरसाइकिल सवारों के साथ एनएच फोरलेन पर प्रचार-प्रसार कर रही थी। प्रशासन के काफिले को रुकते देख सैकड़ों मोटरसाइकिल सवार फरार हो गए।

---

कोटवा में नामांकन के दौरान अफरातफरी, पहुंचे एसडीओ व डीएसपी

कोटवा। पंचायत चुनाव को लेकर चल रहे नामांकन के चौथे दिन सोमवार को भारी भीड़ के समक्ष प्रशासनिक व्यवस्था समाप्त हो गई। अफरातफरी और बेकाबू भीड़ को संभालने में स्थानीय पुलिस असमर्थ होने लगी तब बीडीओ की पहल पर भोपतपुर पुलिस ने पहुंचकर स्थिति को संभाला। इस बीच नामांकन के लिए शुभ जतरा देखकर आये अभ्यर्थी भीड़ के कारण नामांकन केंद्र तक नहीं पंहुच पा रहे थे। इतना ही नहीं मुहूर्त निकलने के डर से चाहारदीवारी फांद महिला और पुरुष अभ्यर्थी नामांकन काउंटर पर पहुंचते रहे। नामांकन के दौरान कुव्यवस्था और अफरातफरी की सूचना पर कोटवा पहुंचे सदर एसडीओ सौरव सुमन यादव और डीएसपी अरुण गुप्ता ने नामांकन के मुख्यद्वार से भीड़ को भगाया। साथ ही बीडीओ और थानेदार को तीन लेयर की बैरीकेटिग करने का निर्देश दिया। भीड़ के कारण बीडीओ-सीओ सहित अन्य कर्मियों को भी अंदर जाने में मशक्कत करनी पड़ी। भीड़ धक्का- मुक्की भी करती नजर आयी। गनीमत रहा कि कोई हादसा नहीं हुआ। आलम यह रहा कि पूरे कोटवा में केवल लोग-लोग ही नजर आ रहे थे। डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता ने बताया कि बीडीओ और थानाध्यक्ष को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी