स्वच्छ, पारदर्शी व भयमुक्त माहौल में मतदान कराने की करें तैयारी

पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक एवं पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने संयुक्त रूप से समीक्षा की। कार्य संपादन हेतु सभी अनुमंडल एवं प्रखंडस्तरीय पदाधिकारियों के साथ वीडियोकांफ्रेंसिग के माध्यम से बात की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 12:42 AM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 12:42 AM (IST)
स्वच्छ, पारदर्शी व भयमुक्त माहौल में मतदान कराने की करें तैयारी
स्वच्छ, पारदर्शी व भयमुक्त माहौल में मतदान कराने की करें तैयारी

मोतिहारी । पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक एवं पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने संयुक्त रूप से समीक्षा की। कार्य संपादन हेतु सभी अनुमंडल एवं प्रखंडस्तरीय पदाधिकारियों के साथ वीडियोकांफ्रेंसिग के माध्यम से बात की। डीएम ने कहा कि आगामी पंचायत निर्वाचन स्वच्छ, पारदर्शी एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराया जाएगा। सभी कोषांग के पदाधिकारियों को कार्यों को समय से पूर्व पूरा करने का निर्देश दिया। सामग्री कोषांग, ईवीएम, मतपत्र, वज्रगृह, विधि व्यवस्था, मतगणना, वल्नरेबल बूथ, एमसीसी, नियंत्रण कक्ष, मतदान केंद्र आदि सभी कोषांगों की विस्तृत चर्चा की गई एवं संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। डीएम ने कहा कि माइक्रोप्लान के अनुसार पीसीसी डिस्पैच, ईवीएम डिस्पैच, वाहन डिस्पैच ससमय करना सुनिश्चित करेंगे। पुलिस अधीक्षक ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई में तेजी लाएं। उनपर प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तारियां सुनिश्चित करें। आ‌र्म्स का सत्यापन करना सुनिश्चित करें। कहा कि जिलेभर में 1157 वारंट लंबित हैं। मर्डर केस में लगभग 500 लोगों की गिरफ्तारियां लंबित है। जिसे शीघ्र ही हर हाल में निष्पादन करना सुनिश्चित करें। असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुए निरोधात्मक कार्रवाई करें। मद्य निषेध, सीसीए का प्रस्ताव, लाउडस्पीकर एक्ट का उल्लंघन, सड़क जाम, जुलूस आदि पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए छापेमारी की कार्रवाई करें। मौके पर अपर समाहर्ता शशि शेखर चौधरी, उप विकास आयुक्त कमलेश कुमार सिंह, अपर समाहर्ता आपदा अनिल कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष जुड़े थे। निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतनेवाले कर्मियों पर होगी कारवाई : डीडीसी

मधुबन प्रखंड परिसर स्थित आइटी भवन के सभा कक्ष में मंगलवार को चुनाव कार्य के अधिकारियों के साथ डीडीसी कमलेश कुमार सिंह ने समीक्षात्मक बैठक की है। इस दौरान अनुपस्थित पदाधिकारियों व कर्मियों की सूची तलब किया गया। इसके साथ ही बुधवार को सभी अधिकारियों व कर्मियों को ससमय से निर्वाचन कार्यों में लगने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अनुपस्थित व लापारवाही बरतने वाले कर्मियों को चुनाव आयोग के अधिनियम के अनुसार कारवाई का निर्देश दिया। डीडीसी ने इवीएम की कमिशनिग शुरू करने के निर्देश दिये। इस साथ उच्च विद्यालय मधुबन में बज्रगृह का भी जायजा लिया। डीडीसी श्री सिंह ने बीडीओ को क्षेत्र आचार संहिता को सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया और कहा कि कही भी किसी प्रत्याशियों या समर्थकों द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन करने की शिकायत मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कराई जाए। इसके बाद अधिकारियों की मौके पर डीटीओ अनुराग कौशल सिंह, डीएसओ प्रभात कुमार झा, बीडीओ सह आरओ कुमारी सविता सिन्हा, एमओ धर्मेश ठाकुर, सीडीपीओ विनिता कुमारी,जीतेंद्र कुमार सिंह सहित कई कर्मी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी