तैयारी पूरी, जिले में आज लहराएगा तिरंगा

मोतिहारी। कोरोना संक्रमण को लेकर स्वतंत्रता दिवस समारोह को सीमित लोगों के बीच किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 11:58 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 11:58 PM (IST)
तैयारी पूरी, जिले में आज लहराएगा तिरंगा
तैयारी पूरी, जिले में आज लहराएगा तिरंगा

मोतिहारी। कोरोना संक्रमण को लेकर स्वतंत्रता दिवस समारोह को सीमित लोगों के बीच किया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गई है। गांधी मैदान में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। मुख्य समारोह स्थल पर जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक झंडोत्तोलन करेंगे। इस संबंध में कार्यक्रम की तैयारी को लेकर संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किया गया है। कार्यक्रम स्थल व आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। जगह-जगह बैरिकेडिग व पुलिस जवानों को तैनात किया गया है। कार्यक्रम स्थल को सैनिटाइज करने के साथ थर्मल स्कैनिग करने का भी निर्देश दिया गया है। बताया गया कि कार्यक्रम में एनएसीसी व स्काउट के बच्चों को भी परेड में शामिल नहीं किया जाएगा। प्रभात फेरी नहीं निकाली जाएगी। स्वतंत्रता सेनानियों को कार्यक्रम स्थल पर नहीं बुलाया जाएगा। इसके अलावा सभी प्रमुख स्थानों पर शारीरिक दूरी का पालन करते हुए झंडोत्तोलन किया जाएगा। कार्यकम एक नजर में गांधी मैदान : 9:00 बजे

समाहरणालय प्रांगण : 09:45 बजे

अनुमंडल कार्यालय : 09:55 बजे

जिला परिषद : 10:05 बजे

गांधी संग्रहालय : 10:15 बजे

पुलिस अधीक्षक कार्यालय : 10:25

पुलिस केंद्र : 10:35 बजे

महादलित टोला में झंडोत्तोलन : 11: 05

--------------

chat bot
आपका साथी