तैयारी पूरी, कड़ी सुरक्षा के बीच ढाका व केसरिया में मतगणना आज

मोतिहारी । केसरिया व ढाका प्रखंडों के 40 पंचायतों की मतों की गिनती शुक्रवार की सुबह आठ बजे से डायट में होगी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 10:48 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 10:48 PM (IST)
तैयारी पूरी, कड़ी सुरक्षा के बीच ढाका व केसरिया में मतगणना आज
तैयारी पूरी, कड़ी सुरक्षा के बीच ढाका व केसरिया में मतगणना आज

मोतिहारी । केसरिया व ढाका प्रखंडों के 40 पंचायतों की मतों की गिनती शुक्रवार की सुबह आठ बजे से डायट में होगी। मतों की गिनती के दौरान कर्मियों को पूर्व में प्रशिक्षण दिया जा चुका है। आयोग के निर्देश के आलोक में बनाए गए 14 टेबल पर मतों की गिनती होगी। मतगणना केंद्र के बाहर मजबूत सुरक्षा घेरा बनाया गया है। मतगणना को स्वच्छ व पारदर्शी बनाने के लिए हर स्तर पर अधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है। जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने मतगणना को निष्पक्ष कराने को लेकर अधिकारियों व कर्मियों को सख्त निर्देश दिया है। कहा है कि मतगणना के बाद जीत दर्ज करने वाले प्रत्याशियों को तत्काल प्रमाण पत्र निर्गत करने की व्यवस्था की जाए।

सुरक्षा को ले लगाए गए हैं 50 पुलिस अधिकारी व 500 जवान मोतिहारी, संस : शहर के छतौनी थाना क्षेत्र के डायट भवन में शुक्रवार को होने वाले मतगणना को लेकर व्यापक तैयारी की गई है। मतगणना केंद्र के आसपास वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है तथा कई जगहों पर ड्राप गेट बनाए गए हैं। प्रवेश द्वार पर मेटल डिडेक्टर भी लगाया गया है, जिससे होकर प्रत्याशी व मतगणना एजेंट को जाना होगा। सुरक्षा व्यवस्था का एसपी नवीन चंद्र झा, सदर डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता, लाइन डीएसपी रमेश कुमार साह, छतौनी पुलिस निरीक्षक नित्यानंद चौहान ने जायजा लिया। बता दें कि ढाका व केसरिया प्रखंड की पंचायतों की मतगणना की जानी है। मतगणना को लेकर 50 पुलिस अधिकारी व 500 जवानों को लगाया गया है। जानकारी के अनुसार ढाका प्रखंड क्षेत्र के अन्तर्गत कई बड़े नेताओं की प्रतिष्ठा दाव पर लगी है। उनके रिश्तेदार या स्वजन भी चुनावी जंग में हैं।

chat bot
आपका साथी