चयन में मनमानी के खिलाफ अनशन पर बैठी गर्भवती अभ्यर्थी

मोतिहारी । मेहसी की भीमलपुर पंचायत के वार्ड संख्या 13 स्थित आंगनबाड़ी केंद्र 199 पर सेविका की हुई बहा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Jan 2019 01:06 AM (IST) Updated:Thu, 03 Jan 2019 01:06 AM (IST)
चयन में मनमानी के खिलाफ अनशन पर बैठी गर्भवती अभ्यर्थी
चयन में मनमानी के खिलाफ अनशन पर बैठी गर्भवती अभ्यर्थी

मोतिहारी । मेहसी की भीमलपुर पंचायत के वार्ड संख्या 13 स्थित आंगनबाड़ी केंद्र 199 पर सेविका की हुई बहाली में नियम की अनदेखी करने के खिलाफ नौ माह की गर्भवती महिला अंजू कुमारी ने बुधवार को अपने परिवार के साथ बाल विकास परियोजना कार्यालय मेहसी के समक्ष आमरण अनशन प्रारंभ कर दिया। अनशन पर उसके साथ पति मुन्ना कुमार, 06 वर्षीया बेटी स्वीटी एवं सास रामरती देवी भी बैठी हुई हैं। उसके प्रसव का समय पूरा होने को देखते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. उदयभान ¨सह ने जांचोपरांत उसकी स्थिति को गंभीर बताया। जांच में पाया गया कि उसके शरीर में खून की कमी है व रक्तचाप गिरी हुई है। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी गौरी कुमारी, सीओ रविशंकर, बालविकास परियोजना पदाधिकारी रीमा कुमारी, भाजपा के जिला किसान प्रकोष्ठ के महामंत्री अजय कुमार ¨सह व जिला पार्षद अफजल अली अंसारी ने अनशनकारी महिला को समझाने का प्रयास किया। देर शाम तक यह सिलसिला जारी रही। लेकिन अधिकारियों को सफलता नहीं मिली। महिला ने कहा कि जब तक दूसरे स्थान पर रही पूनम कुमारी का चयन रद नहीं किया जाता है और उसे चयन पत्र नहीं मिलता है, उसका अनशन जारी रहेगा। चाहे उसकी स्थिति जितनी भी गंभीर हो जाए। महिला ने आरोप लगाया कि मेधा सूची में उसका स्थान प्रथम था। एक षडयंत्र के तहत आमसभा की उसे सूचना नहीं दी गई। दूसरे स्थान पर रही पूनम कुमारी का चयन कर उसे चयन पत्र दे दिया गया। इस मामले को लेकर उन्होंने प्रखंड से लेकर जिला तक के अधिकारियों का दरवाजा खटखटाया लेकिन उसे न्याय नहीं मिला। सीडीपीओ ने भी स्वीकार किया कि मेधा सूची में उसका स्थान एक नंबर पर था। लेकिन वह आमसभा में अनुपस्थित रही। इस मामले में उन्होंने डीपीओ दिशा निर्देश मांगा है। लेकिन अभी तक उन्हें कोई निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है। उन्होंने 15 दिनों के अंदर इस मामले का निष्पादन करने का आश्वासन भी दिया। लेकिन अनशनकारी महिला मानने को तैयार नहीं है। वह न्यायोचित कार्रवाई की मांग पर अडिग है।

chat bot
आपका साथी