डाक सेवकों ने डाक अधीक्षक कार्यालय के समक्ष किया प्रदर्शन

केंद्रीय कमेटी के आह्वान पर अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के कर्मचारियों ने मंगलवार को डाक अधीक्षक कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 01:39 AM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 05:15 AM (IST)
डाक सेवकों ने डाक अधीक्षक कार्यालय के समक्ष किया प्रदर्शन
डाक सेवकों ने डाक अधीक्षक कार्यालय के समक्ष किया प्रदर्शन

मोतिहारी । केंद्रीय कमेटी के आह्वान पर अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के कर्मचारियों ने मंगलवार को डाक अधीक्षक कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का नेतृत्व संघ के सचिव रामाकांत सिंह कर रहे थे। कर्मियों ने बताया कि केंद्र सरकार ने इस वर्ष बोनस नहीं देने का फैसला किया है। इसके विरोध में यह एक दिवसीय धरना प्रस्तावित है। कहा कि हमारी मांगें अगर केंद्र सरकार पूरी नहीं करेगी तो इस स्थिति में हमलोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को विवश होंगे। धरना के समाप्ति के बाद शिष्टमंडल ने अपनी मांगों का पत्र डाक अधीक्षक को सौंपा। मौके पर सर्किल उपाध्यक्ष प्रभु प्रसाद, परवेज आलम उर्फ लालबाबू, अर्जुन मिश्र, संजय राय, प्रियंका प्रिया, हरिकिशोर सिंह, संतोष कुमार, दिनेश कुमार पांडेय, अंजनी कुमार झा, विशाखा कुमारी, चंदेश्वर यादव आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी