ऊंचीडीह में पुलिस टीम पर हमला, अभियुक्त को छुड़ाया

मोतिहारी । थाना क्षेत्र के ऊंचीडीह गांव में एससी-एसटी एक्ट के एक अभियुक्त को पकड़ने गई पु

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 11:26 PM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 11:26 PM (IST)
ऊंचीडीह में पुलिस टीम पर हमला, अभियुक्त को छुड़ाया
ऊंचीडीह में पुलिस टीम पर हमला, अभियुक्त को छुड़ाया

मोतिहारी । थाना क्षेत्र के ऊंचीडीह गांव में एससी-एसटी एक्ट के एक अभियुक्त को पकड़ने गई पुलिस पर आरोपित के परिजनों व असामाजिक तत्वों ने सोमवार की शाम पुलिस पर हमला बोल दिया। इस दौरान असामाजिक तत्वों ने हिरासत में लिए गए अभियुक्त को बल पूर्वक छुड़ा लिया। हमले से पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया और कुछ पुलिसकर्मी भी चोटिल हो गए। इस घटना को लेकर पीपरा थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के फर्द बयान पर स्थानीय थाना में नौ नामजद व 30 अज्ञात लोगों के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा डालने, पुलिस पर हमला कर गिरफ्तार आरोपी को छुड़ाने का मामला दर्ज किया गया है। इस बाबत थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि रविवार की रात ऊंचीडीह गांव में एससीएसटी एक्ट के आरोपी रामकुमार शर्मा एवं मुन्ना ठाकुर को गिरफ्तार करने पुलिस गई थी। पुलिस मुन्ना ठाकुर को गिरफ्तार कर चलने लगी तभी उसके परिजन व असमाजिक तत्व लाठी-डंडे से हमला कर मुन्ना ठाकुर को जबरन छुड़ा लिया। मामले में मुन्ना ठाकुर, बेबी देवी, रामकुमार शर्मा, आनंदन ठाकुर, गोविदा कुमार, शिवम कुमार, बेबी देवी, शिवानी, शालिनी, उर्मिला देवी को आरोपित किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जनवितरण प्रणाली के दुकानदार रामकुमार शर्मा पर लॉक डाउन अवदि में राशन लेने गए उसी गांव के रमेश पासवान को राशन नहीं देने तथा विरोध करने पर जातिसूचक शब्दों के साथ मारपीट की गई। इसको लेकर अनुसूचित जाति अत्याचार अधिनियम के अंतर्गत राशन दुकानदार सहित उनके परिवार के सदस्यों पर प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पुलिस इसी सिलसिले में कार्रवाई के लिए गई थी।

chat bot
आपका साथी