लूट के 2.60 लाख रुपये के साथ एक बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ढाका स्टेट बैंक से रुपये निकासी कर घर वापसी के दौरान थाना क्षेत्र के पिपरा वाजिद गांव निवासी मो. रहबर रोजा की डिक्की से 2 लाख 60 हजार लूट कर भाग रहे गिरोह के सदस्य को शिकारगंज थाना पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Jul 2020 11:35 PM (IST) Updated:Sat, 04 Jul 2020 11:35 PM (IST)
लूट के 2.60 लाख रुपये के साथ एक बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार
लूट के 2.60 लाख रुपये के साथ एक बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मोतिहारी । ढाका स्टेट बैंक से रुपये निकासी कर घर वापसी के दौरान थाना क्षेत्र के पिपरा वाजिद गांव निवासी मो. रहबर रोजा की डिक्की से 2 लाख 60 हजार लूट कर भाग रहे गिरोह के सदस्य को शिकारगंज थाना पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार लुटेरा सिलीगुड़ी सेवक रोड निवासी श्यामलाल यादव का पुत्र योगेंद्र कुमार यादव बताया गया है। शिकारगंज पुलिस शुक्रवार की संध्या वाहन चेकिग कर रही थी और लुटेरा गिरोह के दो सदस्य पल्सर बाइक से घटना को अंजाम देने के बाद मुजफ्फरपुर भाग रहे थे। शिकारगंज पुलिस ने शक के आधार पर बाइक को रोककर जांच शुरू की। इस दौरान एक सदस्य फरार हो गया। कांड के अनुसंधानकर्ता एसआई अजीत कुमार सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है। इसका मुख्य सरगाना मुजफ्फरपुर में डेरा लेकर नेटवर्क के माध्यम से लाइनिग कर धंधा को अंजाम दे रहा था। पुलिस ने जिस बाइक को जब्त किया है वह भी संदेहास्पद प्रतीत हो रहा है। पुलिस का कहना है कि बाइक का सत्यापन कराया जा रहा है। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

chat bot
आपका साथी