प्लास्टिक थैली बहिष्कार को ले निकाली रैली

मोतिहारी । मेहसी प्रखंड मुख्यालय में सोमवार को प्लास्टिक थैली बहिष्कार को लेकर जागरूकता रैली निकाली

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Dec 2018 01:43 AM (IST) Updated:Tue, 25 Dec 2018 01:43 AM (IST)
प्लास्टिक थैली बहिष्कार को ले निकाली रैली
प्लास्टिक थैली बहिष्कार को ले निकाली रैली

मोतिहारी । मेहसी प्रखंड मुख्यालय में सोमवार को प्लास्टिक थैली बहिष्कार को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में वार्ड पार्षद, स्कूली बच्चे, स्वयं सहायता समूह, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका समेत नगर पंचायत कर्मियों ने भाग लिया। नेतृत्व नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अशोक कुमार कर रहे थे। रैली नगर पंचायत क्षेत्र का भ्रमण करते हुए स्टेशन बाजार पहुंची। वहां नुक्कड़ सभा का आयोजन कर दुकानदारों फेरीवालों, सब्जीवालों सहित सभी लोगों को पॉलीथिन बैग का प्रयोग नहीं करने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यपालक पदाधिकारी ने आम आदमी को प्लास्टिक थैली के उपयोग से होने वाले नुकसान की जानकारी देते हुए इसके प्रयोग से बचने की सलाह दी। प्रयोग करने पर दंड दिए जाने के बारे में भी बताया। रैली में मुख्य पार्षद अनिता कुमारी गुप्ता, कमलेश्वर प्रसाद गुप्ता, डीडीओ स¨चद्र राम, प्रधानाध्यापक शिवकुमार पासवान, अवनींद्र कुमार, राजद नेता अभय यादव, इम्तेयाज अहमद, मंजय कुमार, गुलशन कुमार, विनीत नीरव, सचिन कुमार, घनश्याम कुमार, विनोद कुमार, बाबूलाल प्रसाद, सतीश कुमार, बीरेंद्र यादव आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी