पिकअप ने स्कूटी सवार शिक्षक को कुचला, मौत

खजुरिया से संग्रामपुर जाने वाले एसएच-74 पथ में रमपुरवा गांव के समीप मंगलवार की सुबह बेलगाम पिकअप वैन ने एक स्कूटी सवार शिक्षक को कुचल डाला।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Apr 2019 11:00 PM (IST) Updated:Wed, 24 Apr 2019 06:30 AM (IST)
पिकअप ने स्कूटी सवार शिक्षक को कुचला, मौत
पिकअप ने स्कूटी सवार शिक्षक को कुचला, मौत

मोतिहारी। खजुरिया से संग्रामपुर जाने वाले एसएच-74 पथ में रमपुरवा गांव के समीप मंगलवार की सुबह बेलगाम पिकअप वैन ने एक स्कूटी सवार शिक्षक को कुचल डाला। हादसे में गंभीर रूप से जख्मी शिक्षक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान सुनील कुमार सिंह (45) के रूप में हुई है। वे मुजफ्फरपुर जिले के कर्जा थाना के प्रतापपुर गांव का रहने वाला है। वे मध्य विद्यालय पकड़ी के में विशेष शिक्षक के पद पर बहाल थे। सुनील अपने मुजफ्फरपुर स्थित घर से विद्यालय जा रहे थे। इसी क्रम में संग्रामपुर की तरफ से आ रहे अनियंत्रित पिकअप वैन ने उन्हें रौंद डाला। हादसे के समय उन्होंने हेलमेट भी पहन रखा था, परंतु शरीर बुरी तरह कुचल जाने के कारण उनकी मौत हो गई। हादसे में उनकी स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद ग्रामीणों ने पीछा कर पिकअप समेत चालक को पकड़ लिया। उक्त चालक सुजीत कुमार तिवारी उर्फ चुन्नू तिवारी है, जो गोविदगंज थाना के सलहा गांव का निवासी है। वही पिकअप गाड़ी झखड़ा गांव के लालबाबू प्रसाद की बतायी जा रही है। घटना के बाद वहां काफी देर तक अफरातफरी की स्थिति रही और स्वत: सड़क जाम हो गया। इस दौरान सड़क पर एक घंटे तक आवागमन बाधित रहा। घटना की सूचना पर सीओ रंजन कुमार, केसरिया इंस्पेक्टर व सअनि अनमोल कुमार यादव ने पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने मृतक के शव को अंत्यपरीक्षण के लिए भेज सड़क जाम समाप्त कराया।

chat bot
आपका साथी