डाकबम व कांवरियों की सेवा को जुटे शहर के सभी वर्गों के लोग

मोतिहारी । तेरस व अनंत चतुर्दशी पर अरेराज सोमेश्वर महादेव पर जलाभिषेक को जानेवाले डाक बम व कांवरियों की सेवा में शहर के सभी वर्ग के लोग जुटे रहे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 10:46 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 10:46 PM (IST)
डाकबम व कांवरियों की सेवा को जुटे शहर के सभी वर्गों के लोग
डाकबम व कांवरियों की सेवा को जुटे शहर के सभी वर्गों के लोग

मोतिहारी । तेरस व अनंत चतुर्दशी पर अरेराज सोमेश्वर महादेव पर जलाभिषेक को जानेवाले डाक बम व कांवरियों की सेवा में शहर के सभी वर्ग के लोग जुटे रहे। मधुबन छावनी चौक पर स्थानीय व्यवसायी संघ द्वारा डाकबम सेवा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कावंरियों व डाकबम के लिए पानी, गर्म पानी फल, दवा आदि की व्यवस्था की गई थी। साथ ही भक्तिमय कार्यक्रम में कलाकारों ने भगवान शंकर व पार्वती के प्रतिरूप में बेहतर प्रस्तुति दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के हैप्पी कुमार, मंटू कुमार, विशाल कुमार, सोनू राज, अमर कुमार, मनीष कुमार, चंदन कुमार, अभिषेक कुमार, संतोष कुमार आदि ने सहयोग किया। वहीं आर्य समाज चौक पर छोटा बरियारपुर स्थित आप और हम सेवा समिति भी काफी तत्पर नजर आई। शिविर में नगर निगम के उपमहापौर रविभूषण श्रीवास्तव, अजीत कुमार, गुडडू श्रीवास्तव, अभय सिंह, समाजसेवी हरि सिंह, आचार्य पं. रामाकांत मिश्रा, बलुआ व्यवसायी संघ के अध्यक्ष राजीव विजडम, शेखर श्रीवास्तव, डॉ. उत्तम कुमार, समिति के अध्यक्ष पीयूष रंजन, उपाध्यक्ष राकेश सिन्हा, संयोजक नीरज श्रीवास्तव, सचिव छोटे श्रीवास्तव, सहसचिव कुमार राजकिरण, कोषाध्यक्ष राजीव रंजन, उपकोषाध्यक्ष अधिवक्ता रजत राज ,राजेश सिन्हा, रंजन आदि मौजूद थे। सेवा शिविर में कांवरियों के लिए केला, सेब, रसगुल्ला, जूस, लस्सी, गर्म पानी, नींबू चाय दवा आदि की व्यवस्था की गई थी। वहीं गायत्री मंदिर के समीप गुरुवार को इनरव्हील क्लब मोतिहारी द्वारा डाकबम-कांवरिया सेवा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में शहर के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. अतुल कुमार, क्लब की अध्यक्ष निशा देव सचिव कुमारी अमृता, पूर्व अध्यक्ष धीरा गुप्ता, पूर्व एडिटर पुतुल सिन्हा, एडिटर चंद्रलता वर्मा, क्लब की विजयलक्ष्मी, उषा श्रीवास्तव, रंभा श्रीवास्तव, तृप्ति सिंह आदि का सहयोग सराहनीय रहा। शिविर में डाकबम के लिए फल, पानी, दवा, फ्रूट जुस, पेय पदार्थ आदि की व्यवस्था की गई थी।

chat bot
आपका साथी