विद्युत आपूर्ति शुरू नहीं करने पर लोगों ने किया हंगामा

प्रखंड की पूर्वी मधुबनी पंचायत के प्रताप मठिया बाजार स्थित वार्ड संख्या-सात के लोग पिछले दो साल (वर्ष 2016 से) बिजली के कनेक्शन के लिए परेशान हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jan 2019 10:49 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jan 2019 10:49 PM (IST)
विद्युत आपूर्ति शुरू नहीं करने पर लोगों ने किया हंगामा
विद्युत आपूर्ति शुरू नहीं करने पर लोगों ने किया हंगामा

मोतिहारी। प्रखंड की पूर्वी मधुबनी पंचायत के प्रताप मठिया बाजार स्थित वार्ड संख्या-सात के लोग पिछले दो साल (वर्ष 2016 से) बिजली के कनेक्शन के लिए परेशान हैं। बावजूद इसके गांव में बिजली नहीं पहुंची है। हद तो यह कि आधे गांव को बिजली मिल रही है। लेकिन, पूरे गांव को बिजली नहीं मिल पाई है। इस समस्या को लेकर स्थानीय लोगों ने गुरुवार को गांव के चौराहे पर जमकर हंगामा किया। बिजली विभाग के रवैये के खिलाफ नारेबाजी की। हालांकि, बाद में स्थानीय लोगों की पहल के बाद लोग मान गए। लोगों ने कहा कि यदि समय रहते विद्युत विभाग के अधिकारियों ने इस दिशा में पहल कर समस्या का समाधान नहीं निकाला तो उग्र आंदोलन होगा। 2016 से चल रहा गांव के विद्युतीकरण का काम

सरकार ने इस गांव के विद्युतीकरण का काम वर्ष 2016 में मे. माता कंपनी को सौंपा है। कंपनी ने एक स्थानीय युवक को पेटी कांट्रैक्ट दिया है। लेकिन दो वर्षो बाद भी इस वार्ड के लोगों को बिजली का कनेक्शन नहीं मिला है। कुछ जगहों पर केबल लगाए गए हैं। लेकिन, वार्ड सदस्य परमा महतो इसकी क्वालिटी को कमजोर बताते हैं। कहते हैं कि संवेदक द्वारा लगातार पैसे की मांग की गई। ग्रामीणों ने करीब आठ से दस हजार की राशि भी दी। बावजूद इसके गांव को बिजली नहीं मिली। ग्रामीणों ने लगाया मनमानी का आरोप

ग्रामीण भाग्यनारायण महतो, जगदेव महतो, छबीला महतो, अस्लीम अंसारी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य योगेंद्र साह, जगदीश महतो, बीर बहादुर महतो, शंभू महतो, फुलेना महतो, अब्बास अंसारी, मोहन महतो, गणेश महतो, दीपलाल महतो, मोहन महतो, राम एकबाल महतो, संजय महतो, अजय महतो, रंगीला महतो, राजवंशी साह बताते हैं कि संवेदक के स्तर पर मनमानी की जा रही है। एक तरफ सरकार ने केरोसिन तेल में व्यापक पैमाने पर कटौती कर दी। कहा गया कि पूरे वार्ड में बिजली आ गई। लेकिन, दो वर्षो में न तो बिजली मिली। नहीं केरोसिन । नतीजतन लोग अंधेरे में जी रहे है। कुछ लोग जैसे-तैसे अपने घरों में बिजली लगा लिया है। लेकिन, जिनके पास पैसे नहीं हैं, वे अंधेरे में जी रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि समय रहते विद्युत आपूर्ति शुरू नहीं की गई तो ग्रामीण कंपनी के संवेदक के खिलाफ धरना-प्रदर्शन करेंगे।

वर्जन

फोटो : 17 एमटीएच 20

गांव के लोग धैर्य से काम लें। समय रहते गांव के सभी घरों तक बिजली पहुंचेगी। पोल-तार व ट्रांसफार्मर लगाने के लिए हुई अवैध वसूली की जांच कराई जाएगी। दो साल में गांव का पूर्ण विद्युतीकरण नहीं कराए जाने की बात पर जिलाधिकारी से बात करेंगे। गांव का विद्युतीकरण शीघ्र होगा

डॉ. राजेश कुमार

विधायक, केसरिया (पूचं.)

chat bot
आपका साथी