मुक्त विद्यालयी माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्तरीय परीक्षा शुरू

बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड पटना द्वारा आयोजित माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्तरीय परीक्षा बुधवार को शुरू हो गई। इसके लिए मोतिहारी के एमजेके इंटर कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Aug 2021 02:00 AM (IST) Updated:Thu, 26 Aug 2021 02:00 AM (IST)
मुक्त विद्यालयी माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्तरीय परीक्षा शुरू
मुक्त विद्यालयी माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्तरीय परीक्षा शुरू

मोतिहारी । बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड पटना द्वारा आयोजित माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्तरीय परीक्षा बुधवार को शुरू हो गई। इसके लिए मोतिहारी के एमजेके इंटर कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। आगामी नौ सितंबर तक दोनों पालियों में परीक्षा ली जाएगी। बुधवार को पहले दिन शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा का आयोजन हुआ। केंद्राधीक्षक सह प्राचार्य रामबाबू शर्मा ने बताया कि पहली पाली में 10वीं के लिए 230 परीक्षार्थियों की जगह 192 उपस्थित हुए। जबकि 12वीं कक्षा के 171 परीक्षार्थियों की जगह 146 परीक्षा में शामिल रहे। वहीं, द्वितीय पाली में 10वीं के 11 परीक्षार्थियों की जगह 09 तथा 12वीं के 70 परीक्षार्थियों की जगह 58 ने परीक्षा दी। किसी का निष्कासन नहीं हुआ है। परीक्षा केंद्र पर विधि व्यवस्था को लेकर दंडाधिकारी एवं पुलिस बलों की भी तैनाती की गई है। इधर, मुंशी सिंह महाविद्यालय के परीक्षा भवन में मौलाना मजहरुल हक अरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय के बीएड प्रथम वर्ष की परीक्षा विधिवत संपन्न हुई। यहां बता दें कि मुंशी सिंह महाविद्यालय में पहली बार इस विश्वविद्यालय की परीक्षा का परीक्षा केंद्र बनाया गया है। बुधवार की परीक्षा में कुल 205 में से 201 छात्रों ने भागीदारी की। बाकी चार छात्र अनुपस्थित रहे। इस अवसर पर परीक्षा के ऑब्जर्वर डा. अब्दुल रब अंसारी, मजिस्ट्रेट सुबोध कुमार, सब इंस्पेक्टर अंबेश कुमार, डा. एकबाल हुसैन, परीक्षा नियंत्रक डा. मनीष कुमार झा, मनोरंजन प्रसाद सिंह एवं अविनाश कुमार सक्रिय रहे। परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। पूरी परीक्षा की मॉनीटरिग प्राचार्य प्रो. अरुण कुमार ने की। यह भी बता दें कि गुरुवार से बीआरए बिहार विश्वविद्यालय द्वारा बीएड प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की परीक्षा का केंद्र भी मुंशी सिंह महाविद्यालय में बनाया गया है। इसमें लगभग 800 परीक्षार्थी भाग लेंगे। कॉलेज के प्राचार्य ने परीक्षार्थी छात्र-छात्राओं से कदाचारमुक्त परीक्षा में सहयोग करने की अपील की है।

chat bot
आपका साथी