भारत से नेपाल में हो रही प्याज की तस्करी

मोतिहारी। दिल्ली-काठमांडू को जोड़ने वाले मुख्य पथ पर बुधवार को प्याज से लदे वाहनों की लंबी कतार लगी रही। दैनिक जागरण की टीम ने भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में पड़ताल किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Nov 2019 11:02 PM (IST) Updated:Thu, 14 Nov 2019 06:19 AM (IST)
भारत से नेपाल में हो रही प्याज की तस्करी
भारत से नेपाल में हो रही प्याज की तस्करी

मोतिहारी। दिल्ली-काठमांडू को जोड़ने वाले मुख्य पथ पर बुधवार को प्याज से लदे वाहनों की लंबी कतार लगी रही। दैनिक जागरण की टीम ने भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में पड़ताल किया। इस दौरान अनुमंडल के रक्सौल सीमा शुल्क कार्यालय से रामगढ़वा थाना क्षेत्र में मुख्य सड़कों पर प्याज से लदे करीब तीन दर्जन ट्रक सड़क किनारे और निजी पार्किंग क्षेत्र में दिखें। इस दौरान ट्रकों के फोटो लेने पर उसके आसपास बैठे लोग ने प्रतिकार किया। उसके बावजूद जैसे-तैसे कुछ तस्वीर और प्याज से लदे ट्रकों का नंबर लिया जा सका। गम्हरिया नहर चौक के समीप स्थित पेट्रोल पंप पर रघुनाथपुर में यूपी 75 एम 5093, यूपी 41 एटी 7755, यूपी 36 टी 2760, आरजे 11 जीबी 2279, यूपी 30 एटी 2465 ट्रकों पर लदे प्याज शहर से बाहर खड़े है। स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त स्थल पर छोटे वाहनों पर प्याज अनलोड होता है। ग्रामीण रास्तों से नेपाल चला जाता है। इसके अलावा रिक्शा, टांगा साइकिल से भारी मात्रा में प्याज की तस्करी हो रही है। बता दें कि प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध है। नेपाल में प्याज नेपाली मुद्रा में 150 से 200 सौ रुपए किलो है। रक्सौल में 50 से 60 रुपए किलो भारतीय मुद्रा में है। जिसको लेकर तस्करों की चांदी कट रही है।

chat bot
आपका साथी