अरेराज में 75 जीविका समूहों को दिया गया एक करोड़ पांच लाख का ऋण

अरेराज अनुमंडल मुख्यालय स्थित भारतीय स्टेट बैंक की स्थानीय शाखा द्वारा जीविका समूह को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से 75 जीविका समूह को ऋण दिया गया है। इससे जीविका समूह से जुड़ी जीविका सदस्य आत्मनिर्भर होकर अपना स्वरोजगार कर अपने जीविकोपार्जन को चला सके।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 12:19 AM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 12:19 AM (IST)
अरेराज में 75 जीविका समूहों को दिया गया एक करोड़ पांच लाख का ऋण
अरेराज में 75 जीविका समूहों को दिया गया एक करोड़ पांच लाख का ऋण

मोतिहारी । अरेराज अनुमंडल मुख्यालय स्थित भारतीय स्टेट बैंक की स्थानीय शाखा द्वारा जीविका समूह को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से 75 जीविका समूह को ऋण दिया गया है। इससे जीविका समूह से जुड़ी जीविका सदस्य आत्मनिर्भर होकर अपना स्वरोजगार कर अपने जीविकोपार्जन को चला सके। अरेराज स्टेट बैंक की ओर से अरेराज प्रखंड क्षेत्र के 75 समूह को एक करोड़ पांच लाख का ऋण दिया गया है। अरेराज स्टेट बैंक में जीविका समूह को चेक एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक सुशील कुमार, सेल्स एंड बिजनेस शशिकांत कुमार, शाखा प्रबंधक सिद्धार्थ कुमार, जीविका जिला परियोजना प्रबंधक वरुण कुमार, एमएस मैनेजर मनोज कुमार, क्षेत्र पदाधिकारी रितेश कुमार व अरेराज प्रखंड परियोजना प्रबंधक राकेश कुमार के हाथों दिया गया। प्रखंड परियोजना प्रबंधक श्री कुमार ने बताया कि अरेराज प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जीविका समूह को स्वरोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बैंक के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराया गया है। उक्त ऋण लेकर जीविका दीदी किराना दुकान, मुर्गी पालन, बकरी पालन, पर्चून दुकान, सब्जी दुकान सहित अन्य व्यवसाय के माध्यम से अपना जीविकोपार्जन करेंगी। स्वरोजगार के लिए 21 स्वयं सहायता समूहों को मिले 21 लाख के ऋण

मोतिहारी : दीनदयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के स्वरोजगार घटक के तहत 27 लाख रुपये बैंक ऑफ इंडिया द्वारा मुहैया कराया गया। बताया गया है कि ऋण मुहैया कराने का मुख्य उद्देश्य स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना तथा आयव‌र्द्धक गतिविधियों से जोड़ना है। स्वयं सहायता समूहों में से 17 समूहों को प्रथम ऋण के रूप में प्रति समूहो को एक-एक लाख तथा 5 समूहों को द्वितीय ऋण का दो लाख रुपये प्रति समूहों को बैंक के माध्यम से मुहैया कराया गया।

chat bot
आपका साथी