हादसे में वृद्ध की मौत, मुआवजे को लेकर सड़क जाम

राजमार्ग 28 पर मेहसी थाना क्षेत्र के दामोदरपुर के समीप मंगलवार की संध्या एक तेज रफ्तार वाहन ने 65 वर्षीय परमहंस राम की जान ले ली।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Jan 2021 01:00 AM (IST) Updated:Wed, 13 Jan 2021 01:00 AM (IST)
हादसे में वृद्ध की मौत, मुआवजे को लेकर सड़क जाम
हादसे में वृद्ध की मौत, मुआवजे को लेकर सड़क जाम

मोतिहारी। राजमार्ग 28 पर मेहसी थाना क्षेत्र के दामोदरपुर के समीप मंगलवार की संध्या एक तेज रफ्तार वाहन ने 65 वर्षीय परमहंस राम की जान ले ली। वे मेहसी के खेसारी चौक स्थित एक नर्सिंग होम में इलाजरत अपनी पत्नी को देखने जा रहे थे। इस बीच सड़क पार करने के क्रम में ट्रक की चपेट में आ गए। घटनास्थल पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई। वे दामोदरपुर गांव के ही रहनेवाले थे। घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष अवनीश कुमार के नेतृत्व में सक्रिय हुई मेहसी पुलिस ने घटना को अंजाम देकर भाग रहे ट्रक (एनएल 01एडी 9300) को उपचालक सहित मेहसी पेट्रोल पंप के पास से धर दबोचा। चालक भागने में सफल रहा। उपचालक की पहचान नवादा जिला स्थित रजौली गांव के प्रमोद कुमार के रूप में की गई है। ट्रक प्याज लेकर मध्यप्रदेश से पूर्णिया के गुलाब बागजा रहा था। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया। घटना की जानकारी जैसे ही मृतक के परिजनों व ग्रामीणों को मिली वे लोग मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर उतर गए। इस बीच राजमार्ग पर अफरातफरी मची रही। जाम के कारण करीब आधा घंटे तक राजमार्ग पर दोनों तरफ आवागमन बाधित रहा। जाम की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे प्रशिक्षु एएसपी राज, सीओ रविरंजन जमैयार, थानाध्यक्ष अवनीश कुमार, दरोगा रागिव हसन, योगेंद्र लाल ठाकुर, केपी यादव, शिवजी यादव, जिला पार्षद अफजल अली अंसारी, मुखिया दिनेश कुमार, समाजसेवी कौशल सिंह, पैक्स अध्यक्ष पुष्पवंत के संयुक्त प्रयास के बाद जाम को हटवाया जा सका। पुलिस ने आवश्यक करवाई के बाद शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण हेतु मोतिहारी भेज दिया है। इस घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।

chat bot
आपका साथी