ओजस ने रचा इतिहास, 10 विकेट लेकर बना जिले पहला गेंदबाज

मोतिहारी। पूर्वी चंपारण जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में गांधी मैदान में रविवार को क्रिकेट लीग में सोमवार को ए डिविजय पुल बी के मैच में जुलियन क्रिकेट क्लब का गेंदबाज ओजस वर्मा ने इतिहास रचते हुए 10 विकेट लेकर जिले का पहला गेंदबाज बन गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 11:31 PM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 11:31 PM (IST)
ओजस ने रचा इतिहास, 10 विकेट लेकर बना जिले पहला गेंदबाज
ओजस ने रचा इतिहास, 10 विकेट लेकर बना जिले पहला गेंदबाज

मोतिहारी। पूर्वी चंपारण जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में गांधी मैदान में रविवार को क्रिकेट लीग में सोमवार को ए डिविजय पुल बी के मैच में जुलियन क्रिकेट क्लब का गेंदबाज ओजस वर्मा ने इतिहास रचते हुए 10 विकेट लेकर जिले का पहला गेंदबाज बन गया। जिसको लेकर उसे मैन आफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश कुमार ¨सह उर्फ राजू ¨सह ने गेंदबाज ओजस वर्मा को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए जुलियन क्रिकेट क्लब ने निर्धारित ओवर में 9 विकेट पर 204 रन बनाएं। जिसमें बजरंग ने 50 एवं मनीष ने 37 रनों का योगदान दिया। जवाब में खेलने उतरी चंद्रशेखर आजाद क्लब के खिलाड़ी गेंदबाज ओजस वर्मा के गेंदबाजी के सामने टिक नहीं पाएं और महज 51 रन पर ही आल आउट हो गए। ओजस ने 6.1 ओवर में मात्र 15 रन देकर सभी 10 खिलाड़ियों को आउट कर ऐतिहासिक जीत दर्ज करा दी। वहीं दूसरे मैच रायल क्रिकेट क्लब और कुंडवा वारियर्स के बीच खेला गया। मैच के दौरान पहले बल्लेबाजी करते हुए रायल क्रिकेट क्लब ने निर्धारित ओवर में 120 रन बनाएं। जीत के लिए 121 रनों के लक्ष्य के साथ खेलने उतरी कुंडवा वारियर्स ने मात्र 65 रन बना सकी और मैच हार गई। तीसरा मैच यंग एलेवन क्रिकेट क्लब और रायल क्रिकेट क्लब ब्लू के बीच खेला गया। खेल के दौरान यंग एलेवन के खिलाड़ियों उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए मैच को जीत लिया। मैच में अंपायर की भूमिका वेद प्रकाश, आनंद, म. कुटूस, रजनीश कुमार, अभिमन्यु कुमार ¨सह एवं बी जमा सिद्धिकी ने निभाई। जबकि स्कोरर के रूप में रोहित मौजूद थे। मौके पर एसोसिएशन के सचिव ज्ञानेश्वर गौतम, उपाध्यक्ष अभिषेक कुमार, प्रदीप नंदन शर्मा, मनोज कनौजिया, प्रकाश कुमार कन्हैया आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी