अब आम आदमी के लिए भी सुलभ हुआ कोरोना का टीका

हेल्थ वर्कर एवं फ्रंट लाइन वर्कर के बाद अब तीसरे चरण में आम लोगों के लिए भी कोविड-19 वैक्सीन सुलभ हो गई है। इस चरण में उम्र का 60 वर्ष पूरा कर चुके एवं 45 से 59 वर्ष के गंभीर रूप से बीमार लोगों को टीका लगाने का काम सोमवार के शुरू हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 11:36 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 11:36 PM (IST)
अब आम आदमी के लिए भी सुलभ हुआ कोरोना का टीका
अब आम आदमी के लिए भी सुलभ हुआ कोरोना का टीका

मोतिहारी । हेल्थ वर्कर एवं फ्रंट लाइन वर्कर के बाद अब तीसरे चरण में आम लोगों के लिए भी कोविड-19 वैक्सीन सुलभ हो गई है। इस चरण में उम्र का 60 वर्ष पूरा कर चुके एवं 45 से 59 वर्ष के गंभीर रूप से बीमार लोगों को टीका लगाने का काम सोमवार के शुरू हो गया। पहले दिन केवल सदर अस्पताल में टीकाकरण हुआ, जहां दो सेशन साइट बनाए गए थे। इस सत्र स्थल पर पहले बुजुर्ग व्यक्ति का टीकाकरण सिविल सर्जन डॉ. अखिलेश्वर प्रसाद सिंह एवं डीपीएम अमित अचल की मौजूदगी में हुआ। इस चरण में सबसे पहले मोतिहारी के ही विनोद कुमार वर्मा को कोरोना का टीका लगाया गया। टीका लेने के बाद श्री वर्मा ने कहा कि मैंने टीका लेकर अपनी जिम्मेदारियों को निभाया है। आप सभी लोग भी टीका लेकर कोरोना मुक्त परिवार एवं समाज का निर्माण करें। साथ ही मास्क जरूर लगाएं व दो गज की सामाजिक दूरी का पालन करें। उन्होंने कहा कि टीका लेने के बाद कोई परेशानी नहीं हुई है। सिविल सर्जन ने बताया कि 60 साल से ऊपर के बु•ाुर्ग और 45 से 59 वर्ष के बीच के गंभीर रोगों से ग्रस्त लोगों को कोविड-19 के टीका का इंतजार था। अब इंतजार की घड़ियां समाप्त हुईं। पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा टीका लगवा कर तीसरे चरण के अभियान का शुभारंभ किया गया। इसी के साथ टीकाकरण आरंभ हो गया। इस सत्र स्थल पर हेल्थ वर्करों को सेकेंड डोज भी दिया जा रहा है। अब बुजुर्ग भी कोरोना का टीका लेकर खुद को सुरक्षित कर रहे हैं। पहले दिन 30 बुजुर्ग व्यक्तियों को टीका लगाया गया। वहीं, 98 हेल्थ वर्करों को सेकेंड डोज दिया गया। निजी अस्पतालों की श्रृखंला में इस जिले के अब तक केवल रहमानिया अस्पताल में ही टीकाकरण की अनुमति मिली है। हालांकि पहले दिन वहां टीकाकरण नहीं हुआ। सिविल सर्जन डॉ अखिलेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि संक्रमण से बचाव के लिए अब भी सावधानी जरूरी है। दो गज की शारीरिक दूरी का पालन करें, घर से बाहर निकलने पर हमेशा साफ सुथरे मास्क का प्रयोग करें, छीकने या खाँसने वालों से दूरी बनाकर रहें तथा बराबर हाथों को साबुन या सैनिटाइजर से साफ करते रहें।

chat bot
आपका साथी