अब पोस्ट कोविड मरीजों का भाजपा कराएगी इलाज

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री सांसद राधामोहन सिंह ने कहा है कि जो लोग कोरोना महामारी से संक्रमित रहे हैं ऐसे पोस्ट कोविड मरीजों को अगर स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां अब भी हैं तो भाजपा उनकी मदद के लिए डॉक्टरों की टीम बनाकर उनका भी सहयोग सुनिश्चित कराएगी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Jun 2021 12:21 AM (IST) Updated:Fri, 11 Jun 2021 12:21 AM (IST)
अब पोस्ट कोविड मरीजों का भाजपा कराएगी इलाज
अब पोस्ट कोविड मरीजों का भाजपा कराएगी इलाज

मोतिहारी । भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री सांसद राधामोहन सिंह ने कहा है कि जो लोग कोरोना महामारी से संक्रमित रहे हैं ऐसे पोस्ट कोविड मरीजों को अगर स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां अब भी हैं तो भाजपा उनकी मदद के लिए डॉक्टरों की टीम बनाकर उनका भी सहयोग सुनिश्चित कराएगी। वे गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी संगठनात्मक जिला मोतिहारी की एक वर्चुअल बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रकाश अस्थाना ने की। पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री सिंह ने कहा कि कार्यकर्ताओं की टीम बनाकर लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु वैक्सीनेशन कराने के लिए भाजपा कार्यकर्ता जागरूकता अभियान भी चलाएंगे। ज्यादा से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन कराने का प्रयास किया जाएगा। जिनका सामाजिक संपर्क अधिक होता है जैसे ऑटो टैक्सी ड्राइवर, फल-सब्जी विक्रेता, दुग्ध विक्रेता, डिलीवरी ब्वॉय यानी वे लोग जो सेवा-दाता कार्यों से जुड़े हुए हैं। इनका जल्द से जल्द वैक्सीनेशन सुनिश्चित कराया जाएगा। साथ ही करोना महामारी से बचाव व संक्रमण से पीड़ित लोगों की सहायता के लिए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का अधिकाधिक प्रचार प्रसार कर लोगों को योजनाओं से अवगत कराया जाएगा। वहीं पात्र व्यक्तियों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने में उनकी सहायता करना हमारी प्राथमिकता होगी। बैठक में राज्य सरकार के गन्ना उद्योग सह विधि मंत्री प्रमोद कुमार, पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता, विधायक श्यामबाबू यादव, सुनील मणि तिवारी एवं पूर्व विधायक सचिद्र सिंह, जिला महामंत्री मार्तण्ड नारायण सिंह, विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक राजीव शंकर वर्मा, जिला प्रवक्ता संजीव सिंह, बैठक का संचालन कर रहे डॉ. लालबाबू प्रसाद एवं आइटी सेल के संयोजक पंकज श्रीवास्तव के अलावा सभी मंडल अध्यक्ष, मंच-मोर्चों के अध्यक्ष एवं संयोजक सहित पार्टी के पदाधिकारी भी सम्मिलित हुए।

chat bot
आपका साथी