जलमीनार से पानी नहीं, मनमानी उजागर

आदापुर में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के अधीक्षण अभियंता ने प्रखंड परिसर स्थित जलमीनार व इसके संचालन में व्याप्त अनियमितता की जांच की। जिसमें व्यापक खामियां पाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Feb 2020 12:21 AM (IST) Updated:Thu, 27 Feb 2020 12:21 AM (IST)
जलमीनार से पानी नहीं, मनमानी उजागर
जलमीनार से पानी नहीं, मनमानी उजागर

मोतिहारी । आदापुर में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के अधीक्षण अभियंता ने प्रखंड परिसर स्थित जलमीनार व इसके संचालन में व्याप्त अनियमितता की जांच की। जिसमें व्यापक खामियां पाई गई। वहीं मौके से नदारद कनीय अभियंता का एक दिन का वेतन भी काटने की बात कहीं। इस दौरान पूछे जाने पर अधीक्षण अभियंता सुरेंद्र कुमार सूद ने बताया कि स्थानीय लोगों के घर-घर जाकर पानी की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली गई है। जिसमें नियमित रूप से पानी की आपूर्ति नहीं होने की बात सामने आई है। वहीं पानी आपूर्ति हेतु लगाए गए नल व पाइप मानक के अनुरूप नहीं पाया गया है। साथ ही बतौर कामचलाऊ ऑपरेटर के रूप में मौजूद केशव कुमार ने किसी भी तरह की पंजी उपलब्ध नहीं होने की बात बताई। साथ ही कनीय अभियंता के नाम से भी अनभिज्ञता जाहिर किया। बता दें कि स्थानीय हीरा छपरा गांव निवासी अजय कुमार सिंह ने लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के प्रधान सचिव के यहां शिकायत दायर कर उक्त जलमीनार के संचालन में व्याप्त गड़बड़ियों की जांच की मांग की थी। जिसके आलोक में अधीक्षण अभियंता ने स्थल का भौतिक सत्यापन कर जांच रिपोर्ट सुपुर्द करने की बात कही है। बता दें कि सरकार लोगों को शुद्ध जल मुहैया कराने के लिए वर्ष 2006 में तत्कालीन मंत्री प्रेम कुमार ने आधारशीला रखी थी। जिसके लिए निविदा आमंत्रित किया गया था । लेकिन, लूट खसोट के कारण आज तक इस जल मिनार का पानी सौ घरों तक नहीं पहुंच सका है । जिससे अजीज होकर स्थानीय हीरा छपरा गांव निवासी अजय कुमार सिंह ने लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के प्रधान सचिव के यहां शिकायत दायर कर उक्त जलमीनार के संचालन में व्याप्त गड़बड़ियों की जांच की मांग की थी।

chat bot
आपका साथी