एसएनएस बीएड कॉलेज में नवागंतुक प्रशिक्षुओं का हुआ स्वागत

मोतिहारी के बनकट स्थित श्रीनारायण शर्मा टीचर्स ट्रेनिग कॉलेज में मंगलवार को नवागंतुक प्रशिक्षुओं का हुआ स्वागत समारोहपूर्वक किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 12:42 AM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 12:42 AM (IST)
एसएनएस बीएड कॉलेज में नवागंतुक प्रशिक्षुओं का हुआ स्वागत
एसएनएस बीएड कॉलेज में नवागंतुक प्रशिक्षुओं का हुआ स्वागत

मोतिहारी । मोतिहारी के बनकट स्थित श्रीनारायण शर्मा टीचर्स ट्रेनिग कॉलेज में मंगलवार को नवागंतुक प्रशिक्षुओं का हुआ स्वागत समारोहपूर्वक किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य डॉ. विजय कुमार गुप्ता, प्रशासक आरएस त्रिपाठी सहित अन्य सहायक प्राध्यापकों ने दीप प्रज्जवन कर किया। इसके बाद सत्र 2019-21 के प्रशिक्षुओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गान की आकर्षक प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. वीके गुप्ता ने कहा कि नवागंतुक प्रशिक्षुओं के लिए यह एक सुखद क्षण है कि वे शिक्षक बनने के पहले पड़ाव को पार कर चुके हैं। एक सफल शिक्षक बनने के लिए एक बेहतर संस्थान में प्रशिक्षण प्राप्त करना जरूरी होता है। प्रशिक्षण कोर्स के लिए सारी सुविधाएं इस कॉलेज में उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षुओं के बेहतर प्रशिक्षण के लिए यह संस्थान सदैव तत्पर रहा है। मौके पर प्रो. एके चौधरी, एसके तिवारी, आरके दूबे, काजल तिवारी, राजेश द्विवेदी, मुरली मनोहर, शमा परवीन, एसके.पंकज आदि उपस्थित थें। प्रशिक्षुओं में शबनम खातुन, उ•ामा परवीन, काजल कुमारी, जूही कुमारी, मीना कुमारी, रुपा कुमारी, विभा कुमारी, पूजा कुमारी, शगुफा हैदर व सुमन कुमारी ने गीत-संगीत के साथ सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। मंच संचालन व धन्यवाद ज्ञापन डीके पांडेय ने किया। विद्यालय के चापाकल में रासायनिक पदार्थ डालने की आशंका कोटवा थाना क्षेत्र के जसौली पट्टी स्थित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय अनुसूचित जाति टोला के चापाकल में मंगलवार को संदिग्ध रासायनिक पदार्थ होने की सूचना से हड़कंप मच गया। वर्ग संचालन के बाद चापाकल से पानी पीने गई शिक्षिका सिद्धेश्वरी साहू को पानी में अजीब गंध मिला। वहीं पानी पर तैलीय पदार्थ नजर आया। सूचना मिलने पर चापाकल के पास प्रधानाध्यापक सहित अन्य सभी लोग पहुंचे और स्थिति की पड़ताल की। इसे असामाजिक तत्वों की करतूत बताई जा रही है। प्रधानाध्यापक रवि रंजन ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष को इसकी जानकारी दे दी है। प्रधानाध्यापक ने कहा है कि पहले भी चापाकल गायब हो चुका है। जिसकी शिकायत विभागीय स्तर पर की जा चुकी है। थानाध्यक्ष श्रीराम राम ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है। इसकी जांच पीएचईडी विभाग से कराई जाएगी।

chat bot
आपका साथी