शातिर राजतिलक की उत्तर बिहार के कई जिलों समेत नेपाल पुलिस को थी तलाश

मोतिहारी। जिस शातिर बदमाश राजतिलक को नेपाल के साथ उत्तर बिहार की पुलिस अर्से से तलाश क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 12:26 AM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 06:11 AM (IST)
शातिर राजतिलक की उत्तर बिहार के कई  जिलों समेत नेपाल पुलिस को थी तलाश
शातिर राजतिलक की उत्तर बिहार के कई जिलों समेत नेपाल पुलिस को थी तलाश

मोतिहारी। जिस शातिर बदमाश राजतिलक को नेपाल के साथ उत्तर बिहार की पुलिस अर्से से तलाश कर रही थी और उसकी गिरफ्तारी के लिए पचास हजार रुपये के इनाम की घोषणा कर रखी थी वह पिपरा में ही साथियों के साथ पकड़ा गया। मोतिहारी पुलिस ने उत्तर बिहार व नेपाल में 50 हजार के इनामी बदमाश राजतिलक उर्फ सुमित कुमार उर्फ लालटेनवा को पीपरा थाना क्षेत्र के जहींगरा गांव में एक चिमनी भट्ठा के पास से उसके चार शागिर्दो के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक नवीनचन्द्र झा ने मंगलवार को पत्रकार सम्मेलन में बताया कि शातिर राजतिलक पर उत्तर बिहार के मोतिहारी, बेतिया, मुजफ्फरपुर व सीतामढी के अलावा नेपाल में भी कई मामले दर्ज हैं। एसपी ने बताया है कि गिरफ्तार बदमाशों में पीपरा थाना क्षेत्र के तजियापुर गांव निवासी राजतिलक, जहीगंरा गांव निवासी पूर्व मुखिया राम कुमार तिवारी, संतोष तिवारी, राधेशयाम तिवारी व तजियापुर निवासी छोटू सिंह उर्फ छोटे चौहान शामिल हैं। बदमाशों के पास से दो पिस्टल, दो देसी कट्टा व आठ कारतूस व एक किलो चरस भी जब्त की गया है । राजतिलक ने बेतिया में न्यायालय परिसर में दिनदहाडे़ शातिर बब्लू दुबे की हत्या, रक्सौल में कम्ब्रिज स्कूल में रंगदारी के लिए एके-47 से फायरिग व सीतामढी के बथनाहा में लूट के वारदात को अंजाम के अलावा कुल 22 संगीन मामले दर्ज हैं। वहीं राजकुमार तिवारी पर हत्या के मामले में सजायाफ्ता है। संतोष तिवारी पर लूट व आ‌र्म्स एक्ट के अलावे छोटु सिंह पर आ‌र्म्स एक्ट का मामला दर्ज है । राजतिलक की गिरफ्तारी की सूचना बेतिया, सीतामढी व मुजफ्फरपुर पुलिस को भी दे दी गई है।

chat bot
आपका साथी