केंद्र व राज्य सरकार के विरोध में नपकर्मियों ने मनाया प्रतिरोध दिवस

केंद्रीय श्रमिक संगठनों के आह्वान पर नप कार्यालय के सभागार में कर्मियों ने केंद्र व राज्य सरकार के विरुद्ध प्रतिरोध दिवस मनाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के राज्य सचिव चंद्रशेखर कुमार ने की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Jul 2020 11:45 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 06:14 AM (IST)
केंद्र व राज्य सरकार के विरोध में नपकर्मियों ने मनाया प्रतिरोध दिवस
केंद्र व राज्य सरकार के विरोध में नपकर्मियों ने मनाया प्रतिरोध दिवस

रक्सौल । केंद्रीय श्रमिक संगठनों के आह्वान पर नप कार्यालय के सभागार में कर्मियों ने केंद्र व राज्य सरकार के विरुद्ध प्रतिरोध दिवस मनाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के राज्य सचिव चंद्रशेखर कुमार ने की। श्री कुमार ने कहा कि श्रम कानून के मालिक पक्षी संशोधनों के खिलाफ, प्राकृतिक संपदा के लूट, सार्वजनिक प्रतिष्ठानों के निजीकरण, ईपीएफ के ब्याज दर की कमी, एलआइसी, बैंक, एयर इंडिया, कोयला, रेल, रक्षा उद्योग विनिवेश आदि के खिलाफ, किसानों को लाभकारी मूल्य के अनुपलब्धता के खिलाफ राज्यभर में संक्रमण को ध्यान में रखते हुए प्रतिरोध कार्यक्रम आयोजित किया गया है । उन्होंने कहा कि लॉक डाउन के दौरान श्रमिकों के मजदूरी भुगतान व सेवा से नहीं हटाये जाने के गृह मंत्रालय के आदेश व उच्च न्यायालय का आदेश का केंद्र सरकार व राज्य सरकार क्रियान्वयवन नहीं कर रही है। केंद्र व राज्य सरकार के मजदूर व कर्मचारी विरोधी नीति के खिलाफ एक दिवसीय प्रतिरोध दिवस मनाया जा रहा है । कार्यक्रम के दौरान शारीरिक दूरी का पूरी तरह ध्यान रखा गया। इस मौके पर अजित कुमार, सागर गुप्ता, सुनील कुमार, पंकज कुमार, हिमांशु रंजन, सोनू मण्डल, गायत्री देवी, बिनोद कुमार आदि नपकर्मी मौजूद थे ।

chat bot
आपका साथी