भारतीय दूतावास में नागपंचमी मेला रद

मोतिहारी हर साल नागपंचमी के अवसर पर भारतीय दूतावास रक्सौल परिसर में नागपंचमी के मौके पर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Jul 2020 11:35 PM (IST) Updated:Sat, 11 Jul 2020 06:11 AM (IST)
भारतीय दूतावास में नागपंचमी मेला रद
भारतीय दूतावास में नागपंचमी मेला रद

मोतिहारी : हर साल नागपंचमी के अवसर पर भारतीय दूतावास रक्सौल परिसर में नागपंचमी के मौके पर लगने वाला मेला इस साल नहीं लगेगा। यहां हर साल नागपंचमी के अवसर पर दस हजार से अधिक श्रद्धालु जमा होकर पूजा-अर्चना करते हैं। साथ ही यहां लगने वाला मेला आसपास के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र होता है। कोरोना के बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए उप महावाणिज्य दूत ने डीएम को पत्र भेजकर नागपंचमी के अवसर पर होने वाले मेला को रद करने का अनुरोध किया था। कहा गया है कि यहां आसपास के क्षेत्रों के अलावा नेपाल से भी भारी संख्या में लोग शामिल होते हैं। मेला में शारीरिक दूरी का पालन कराना संभव नहीं होगा। कोरोना संक्रमण नहीं हो इसलिए मेला के आयोजन पर रोक लगाना जरूरी बताया गया है। डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने गृह मंत्रालय से मिले विशेषाधिकार के तहत रक्सौल स्थित भारतीय दूतावास परिसर में मेला के आयोजन पर पूरी तरह रोक लगा दी है। डीएम ने एसडीओ, डीएसपी, बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्ष को आदेश का अनुपालन कराने का निर्देश दिया है।

chat bot
आपका साथी