कोरोना टेस्टिग पर सांसद ललन का बयान बचकाना : लोजपा

मोतिहारी। विगत 11 अगस्त को प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बिहार में कोरोन

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 11:33 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 11:33 PM (IST)
कोरोना टेस्टिग पर सांसद ललन का बयान बचकाना : लोजपा
कोरोना टेस्टिग पर सांसद ललन का बयान बचकाना : लोजपा

मोतिहारी। विगत 11 अगस्त को प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बिहार में कोरोना टेस्टिग बढ़ाने के ट्वीट आया था। उक्त आशय को अपने प्रेस नोट में लोजपा जिलाध्यक्ष धरणीधर मिश्र ने गुरुवार को जानकारी देते हुए कहा है की उस ट्वीट के समर्थन करते हुए लोजपा ने ट्वीट किया की सूबे में कोरोना टेस्टिग बढ़ाने की मांग लोजपा पहले से ही कर रहा है। लोजपा द्वारा किए गए ट्वीट में आगे लिखा गया की प्रधानमंत्री के हस्तक्षेप के बाद बिहार सरकार टेस्टिग बढ़ाएगी ताकि बिहार में कोरोना को नियंत्रित किया जा सके। इस ट्वीट के बाद जदयू सांसद ललन सिंह ने व्यंग करते हुए चिराग पासवान और अपरोक्ष रूप से प्रधानमंत्री को कालिदास की संज्ञा दी डाली और कहा की ये लोग जिस डाल पर बैठते है उसी डाल को काटते है। पार्टी के सभी साथियों के साथ साथ प्रधानमंत्री के प्रशंसकों को उनका यह ट्वीट समझ से परे है। प्रधानमंत्री के कोरोना टेस्टिग के ट्वीट के समर्थन करने पर ललन सिंह को क्यों तकलीफ हुई। उनके इस वक्तव्य से पार्टी कार्यकर्ताओं व प्रधानमंत्री के प्रशंसकों में घोर निराशा है। पार्टी के कई वरिष्ठ साथियों ने इसपर कड़ी आपत्ति जताई है। पार्टी ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व को आदर्श माना है। सभी जिला इकाइयों सके अध्यक्षों से बात कर इसकी शिकायत पार्टी के बिहार प्रधान महासचिव डॉ शहनवाज अहमद कैफी ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान से पत्र लिख कर किया है

chat bot
आपका साथी