पुत्र व दामाद की मौत से पीपराकोठी के मुर्दाचक में पसरा मातम

मोतिहारी। पीपराकोठी के मुर्दाचक गांव में एक ही परिवार के पुत्र एवं दामाद की मौत सुगौली के बंगरा में बॉयलर फटने से हो गई। इस घटना के बाद सलेमपुर पंचायत के उपसरपंच रामेश्वर राय के घर मातम पसरा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Nov 2019 11:11 PM (IST) Updated:Sun, 17 Nov 2019 06:12 AM (IST)
पुत्र व दामाद की मौत से पीपराकोठी के मुर्दाचक में पसरा मातम
पुत्र व दामाद की मौत से पीपराकोठी के मुर्दाचक में पसरा मातम

मोतिहारी। पीपराकोठी के मुर्दाचक गांव में एक ही परिवार के पुत्र एवं दामाद की मौत सुगौली के बंगरा में बॉयलर फटने से हो गई। इस घटना के बाद सलेमपुर पंचायत के उपसरपंच रामेश्वर राय के घर मातम पसरा है। बेटा और दामाद की मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। इधर सदर अस्पताल में उपसरपंच श्री राय सहित अन्य सगे संबंधियों की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा है। बता दें की एंबुलेंस चालक द्वारा सुगौली के बंगरा स्थित एमडीएम केंद्रीयकृत रसोईघर के बॉयलर के फटने की घटना में मुर्दाचक निवासी विजय कुमार यादव के घायल होने की सूचना सरपंच श्री राय को मिली। वे सदर अस्पताल पहुंचे, यहां पहुंचने पर चिकित्सकों द्वारा बेहतर इलाज हेतु पटना रेफर बताया गया। वहीं दामाद कोटवा थाना क्षेत्र के चितरिया गांव निवासी उमेश प्रसाद यादव की मौत बताई गई। घटना मे उमेश की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी। शव की पहचान कपड़ा व अंग को देखकर परिजनों ने की। वहीं विजय की मौत पटना ले जाने के क्रम में रास्ते में ही हो गई। संयोग से दोनों मृतक की पत्नी मुर्दाचक में ही हैं। सूचना मिलने के बाद दोनों परिवार का बुरा हाल है। विजय की पत्नी भागमती देवी, बेटी पम्मी, सुगिया, माला, अंजली, विनिता, गुड़िया व पुत्र आर्यन तथा उमेश की पत्नी सीता देवी पुत्र चन्दन व पवन का बहुत बुरा हाल हो चुका है। दोनों महिला रोते-रोते बेहोश हो जा रही है। बताया गया कि हाल के दिनों से दोनों ने एमडीएम प्लांट में काम करना आरंभ किया था। विजय इसके पूर्व पूना में एक बिस्कुट फैक्ट्री में काम करता था। वहीं उमेश नेपाल के काठमांडू मे रहता था। विजय रविवार से काम करने गया था। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्लांट के प्रबंधक की लापरवाही की वजह से ही घटना घटी है। प्रशासन मामले की जांच में जुटी है।

chat bot
आपका साथी