महात्मा गांधी केविवि व आइआइएमसी के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर

महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के मीडिया अध्ययन विभाग एवं भारतीय जनसंचार संस्था (आइआइएमसी) नई दिल्ली के बीच परस्पर सहयोग हेतु मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिग पर कुलपति प्रो. संजीव कुमार शर्मा एवं आइआइएमसी के महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी ने हस्ताक्षर किए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 12:38 AM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 12:38 AM (IST)
महात्मा गांधी केविवि व आइआइएमसी के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर
महात्मा गांधी केविवि व आइआइएमसी के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर

मोतिहारी । महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के मीडिया अध्ययन विभाग एवं भारतीय जनसंचार संस्था (आइआइएमसी) नई दिल्ली के बीच परस्पर सहयोग हेतु 'मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिग' पर कुलपति प्रो. संजीव कुमार शर्मा एवं आइआइएमसी के महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी ने हस्ताक्षर किए। दोनों संस्थानों के बीच नई दिल्ली स्थिति आईआईएमसी में हुए समझौते के तहत दोनों संस्थानों के मध्य स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम, फैकेल्टी एक्सचेंज प्रोग्राम, स्कॉलर एक्सचेंज प्रोग्राम, स्पॉन्सर्ड पी-एच.डी., कलेबोरटिव प्रोजेक्ट समेत अन्य कई बिदुओं पर परस्पर सहयोग किया जाएगा। दोनों संस्थानों की लाइब्रेरी एवं अन्य संसाधनों का विद्यार्थी एवं शोधार्थी लाभ उठा सकेंगे। साथ ही दोनों संस्थान शैक्षणिक उन्नयन एवं समाज उपयोगी शोध कार्य को बढ़ावा देने के लिए भी साथ मिलकर काम करेंगे। इस समझौते के तहत दोनों संस्थान परस्पर मिलकर मीडिया फेस्ट एवं अन्य आयोजन के साथ-साथ विविध एक्सटेंशन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी कर सकेंगे। देश में शोध की प्रवृत्ति एवं शोध कार्यों को बढ़ावा देने के लिए दोनों संस्थान मिलकर वर्कशॉप, कान्फ्रेंस एवं फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का भी आयोजन करेंगे। कुलपति प्रो. संजीव कुमार शर्मा ने एमओयू पर हुए हस्ताक्षर को लेकर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि इससे दोनों संस्थाओं के विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों को शोध और नवाचार के क्षेत्र में बेहतर करने का अवसर प्राप्त होगा। इस अवसर पर आईआईएमसी के महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी ने कहा कि यह समझौता शहरी और ग्रामीण पृष्ठभूमि के दो महत्वपूर्ण अकादमिक विशेषकर मीडिया कौशल संवर्धन को लेकर है। इससे दोनों संस्थानों के शिक्षकों, शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों में अकादमिक गुणवत्ता वृद्धि के साथ एक दूसरे के कार्य संस्कृति को भी जानने और समझने को मिलेगा। मीडिया अध्ययन विभाग के अध्यक्ष डॉ. प्रशान्त कुमार ने कहा कि यह एमओयू कुलपति प्रो. संजीव कुमार शर्मा के दूरदर्शी सोच एवं विजन का परिणाम है। इससे मीडिया अध्ययन विभाग नए आयाम को प्राप्त करेगा। एमओयू हस्ताक्षर से एमजीसीयूबी और आईआईएमसी के शिक्षकों, शोधार्थियों और विद्यार्थियों में हर्ष व्याप्त व्याप्त है। विभाग के शिक्षक डॉ. अंजनी कुमार झा, डॉ. परमात्मा कुमार मिश्र, डॉ. साकेत रमण, डॉ. सुनील दीपक घोड़के, डॉ. उमा यादव ने इस एमओयू पर प्रसन्नता जाहिर की हैं। एमओयू हस्ताक्षर अवसर पर आईआईएमसी के डीन (अकादमिक) प्रो. गोविद सिंह, डीन (छात्र कल्याण) एमजीसीयूबी के मीडिया अध्ययन विभाग के अध्यक्ष डॉ. प्रशांत कुमार, प्रो. प्रमोद कुमार, प्रो. सुनेत्रा सेन नारायण, प्रो. वीरेंद्र कुमार भारती, प्रो. सुरभि दहिया, प्रो. अनुभूति यादव, प्रो. संगीता प्रणवेंद्र, प्रो. राजेश कुमार भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी