एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक, अरेराज में लगा आस्था का मेला

मोतिहारी । तेरस के बाद अनंत चतुर्दशी के अवसर पर रविवार को एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेशंकर की नगरी अरेराज पहुंचकर सोमेश्वर नाथ महादेव का जलाभिषेक किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 10:45 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 10:45 PM (IST)
एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक, अरेराज में लगा आस्था का मेला
एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक, अरेराज में लगा आस्था का मेला

मोतिहारी । तेरस के बाद अनंत चतुर्दशी के अवसर पर रविवार को एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेशंकर की नगरी अरेराज पहुंचकर सोमेश्वर नाथ महादेव का जलाभिषेक किया। शनिवार की मध्य रात्रि से हीं जलाभिषेक के लिए कांवरियों की भीड़ बढ़ने लगी। पूरे अरेराज में मेला सा नजारा है। मंदिर से एक किलोमीटर पूरब हनुमान मंदिर तक बनाये गए बैरिकेटिग में जलाभिषेक की लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी। भीड़ के दबाव को देखते हुए स्थानीय प्रशासन व मंदिर प्रबंधन समिति ने महंत रविशंकर गिरि की करीब डेढ़-दो बजे प्रथम पूजा के बाद मंदिर का मुख्य पट आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया। इसके बाद से कतारबद्ध होकर महिला-पुरुष श्रद्धालुओं का जलाभिषेक व पूजा अर्चना शुरू हो गई। अत्यधिक भीड़ न हो इसके लिए दो अरघा लगाया गया था, जहाँ पुरुष महिला श्रद्धालु अलग-अलग जलाभिषेक किया। डाक बम के लिए अलग बैरिकेटिग के कारण उन्हें भी जलाभिषेक के लिए परेशानी नहीं हुई। सभी श्रद्धालुओं ने बैरिकेटिग के माध्यम से जलाभिषेक किया। फलस्वरूप भीड़ बिल्कुल नियंत्रित रही। इस बार मंदिर प्रबंधन व प्रशासन द्वारा फूल अक्षत देने वाले पांडा पुजारियों का आसन्न मंदिर परिसर के बीचोबीच से हटाकर उत्तरी साइड में कर दिए जाने से श्रद्धालुओं को भीड़ से राहत मिली है। मंदिर परिसर एवं पूर्वी गेट पर एआरबी के जवानों को लगाया गया था। मंदिर के सामने अस्थायी थाना भी खोल दिया गया है। मंदिर परिसर में नियंत्रण कक्ष, स्वास्थ्य शिविर खोया पाया कार्यालय कार्यरत था। छोटे बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक रोक लगा दी गई है। श्रद्धालुओं की सेवा में सनातन शिविर एवं नवयुवक कावंरिया शिविर खजुरिया में पीयूष सेवा आश्रम द्वारा नि:शुल्क दवा, पेयजल शर्बत गर्म पानी, फल श्रद्धालुओं को उपलब्ध कराया जा रहा है। अरेराज व्यवसायी संघ शिविर में मुफ्त भंडारा, पेयजल शर्बत दवा आदि श्रद्धालुओं को उपलब्ध कराया जा रही है। सभी प्वाइंट पर पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 24 चलंत शौचालय तथा पेयजल के लिए दस चापाकल लगाए गए है। एसडीएम संजीव कुमार, एसडीपीओ आईपीएस अभिनव धीमान, इंस्पेक्टर उपेंद्र कुमार व ओपी थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सुरक्षा की कमान संभाले थे।

chat bot
आपका साथी