धरातल पर दिख रहा मोदी सरकार का काम : रमा

मोतिहारी। केंद्र में स्थापित नरेंद्र मोदी सरकार के विकास कार्य धरातल पर भी दिख रहे हैं। सरकार जनता से किए गए वादों को पूरा करने के लिए कृत संकल्पित है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Oct 2019 11:04 PM (IST) Updated:Wed, 16 Oct 2019 06:16 AM (IST)
धरातल पर दिख रहा मोदी सरकार का काम : रमा
धरातल पर दिख रहा मोदी सरकार का काम : रमा

मोतिहारी। केंद्र में स्थापित नरेंद्र मोदी सरकार के विकास कार्य धरातल पर भी दिख रहे हैं। सरकार जनता से किए गए वादों को पूरा करने के लिए कृत संकल्पित है। सरकार जनता से किए गए वादों को पूरा कर उनके विश्वास पर खरा उतरने का काम कर रही है। उक्त बातें शिवहर की सांसद रमा देवी ने कुंडवा चैनपुर रेलवे स्टेशन पर फूट ओवरब्रिज के शुभारंभ के अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए कही। वहीं मंडल रेल प्रबंधक अशोक महेश्वरी ने कहा कि डेढ़ करोड़ की लागत से बने ओवरब्रिज से यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी। पूर्व विधायक पवन जायसवाल ने कहा कि भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र के लोग इससे बहुत खुश है। रमा देवी ने किए गए वादों को पूरा कर लोगों का विश्वास जितने का काम किया है। इसके पूर्व डीआरएम ने सांसद और पूर्व विधायक को शाल ओढाकर स्वागत किया। इस अवसर पर आम लोगों ने शिवहर सांसद रमा देवी से कुंडवा चैनपुर रेलवे स्टेशन के पूर्वी एवं पश्चिमी सड़क ढाला पर सड़क ओवरब्रिज, स्थानीय रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव एवं कुंडवा चैनपुर मे व्यवसायिक दृष्टिकोण से राष्ट्रीयकृत स्टेट बैंक की स्थापना कराने को लेकर मांग पत्र सौंपा। इस मौके पर मंडल वाणिज्य रेल प्रबंधक वीरेन्द्र कुमार, नरेंद्र कुमार, स्टेशन अधीक्षक आरके सिंह, भाजपा नेता मुन्ना शाही, सुरेंद्र प्रसाद, पप्पू चौधरी, वसीम आलम, अम्बिका सिंह, हरि चौधरी, संतोष कुमार, छोटेलाल शर्मा, दिलीप सर्राफ, सत्यदेव चौधरी, जितेंद्र कुशवाहा, राजकुमार सिंह, रामनाथ सिंह, हरिशंकर साह, रामबाबू प्रसाद सिंह, राजू गुप्ता, कौशल्या देवी, बब्लू कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी