घुड़सवारी प्रतियोगिता में यादोलाल के घोड़े ने दर्ज की जीत

मोतिहारी। इलाके मे पहली बार परंपरागत पशु के खेल देखने को भारी भीड़ उमड़ी। स्वर्गीय रणविजय की स्मृति म

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Mar 2019 11:45 PM (IST) Updated:Mon, 25 Mar 2019 11:45 PM (IST)
घुड़सवारी प्रतियोगिता में यादोलाल के घोड़े ने दर्ज की जीत
घुड़सवारी प्रतियोगिता में यादोलाल के घोड़े ने दर्ज की जीत

मोतिहारी। इलाके मे पहली बार परंपरागत पशु के खेल देखने को भारी भीड़ उमड़ी। स्वर्गीय रणविजय की स्मृति में तेतरिया कोठी मैदान में घोड़ा दौड़ प्रतियोगिता में शिवहर व पूर्वी चंपारण के घुड़सवारों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान निर्धारित समय मे दो हजार मीटर की दूरी रेस के फाइनल मुकाबले में मोलनापुर के यादो लाल राय के घोड़े ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वही दूसरे स्थान पर बाइक के साथ दौड़ लगाने वाला घोड़ा मधुबन प्रखंड के देल्हो गांव के दारोगा राय का रहा। तीसरे नंबर पर तेतरिया के बाबा यादव के घोड़े ने कामयाबी हासिल की। घुड़दौड़ मे अंपायर की भूमिका में राधामोहन यादव, सुरेश राय, जवाहर लाल राय, विश्वनाथ राय, सुरेंद्र प्रसाद यादव, अकिदर यादव, पप्पू यादव मुख्य थे। विजेता घुड़सवार को मधुबन प्रखंड के कौड़िया पंचायत के समाजसेवी विनय राय ने नकद, कप आदि देकर पुरस्कृत किया।मौके पर रालोसपा नेता विक्रम कुशवाहा, रामबाबू राय, डाक्टर मनोज कुमार, रामेश्वर राय, कमल राय, जय प्रसाद राय, विनदेशवरी, धर्मेन्द्र यादव सेमराहा, जवाहर राय, विश्वनाथ राय, नागेश्वर सहनी, रामेश्वर राय सहित अन्य घुड़सवार और सैकड़ों दर्शक मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी