जीवन में चरित्र एवं विश्वसनीयता है महत्वपूर्ण

बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने कहा कि व्यक्ति के जीवन में चरित्र एवं विश्वसनीयता का महत्वूपर्ण स्थान होता है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Nov 2018 02:27 AM (IST) Updated:Tue, 13 Nov 2018 02:27 AM (IST)
जीवन में चरित्र एवं विश्वसनीयता है महत्वपूर्ण
जीवन में चरित्र एवं विश्वसनीयता है महत्वपूर्ण

मोतिहारी। बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने कहा कि व्यक्ति के जीवन में चरित्र एवं विश्वसनीयता का महत्वूपर्ण स्थान होता है। यह जरूरी नहीं है कि सभी शिक्षित व्यक्ति चरित्रवान ही हों। मगर आवश्यकता इस बात की है कि शिक्षा का जुड़ाव चरित्र से होना चाहिए। वैसी शिक्षा मिलनी चाहिए जो हमें चरित्रवान बनाए।

वे सोमवार को मोतिहारी के मुंशी ¨सह महाविद्यालय परिसर में आयोजित बिहार विभूति स्व. सीताराम ¨सह की 70 वीं जयंती समारोह में बोल रहे थे। जयंती को प्रेरणा दिवस के रूप में मनाया गया। विस अध्यक्ष ने उपस्थित जनसमूह को छठ की शुभकामना देते हुए कहा कि यह पर्व हमें प्रकृति के करीब लाता है। ज्ञान और विज्ञान की सीमा जहां समाप्त होती है वहां से प्रकृति (भगवान) की सीमा शुरू होती है। उन्होंने सीताराम बाबू की चर्चा करते हुए कहा कि उनसे काफी कुछ सीखा जा सकता है। हाई स्कूल में शिक्षक के रूप में अपनी पारी की छोटी शुरुआत करते हुए वे कामयाबी के शीर्ष तक पहुंचे। आगे बढ़ने की उनकी ललक बेमिसाल थी। यह ललक सीख लेने लायक है। विश्वसनीयता उनकी पहचान थी। आगे बढ़ने के साथ वे हमेशा जमीन से जुड़े रहे। इस क्रम में सूबे के पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि सीताराम बाबू की कर्मठता एवं कार्यशैली प्रेरणादायक है। उन्होंने अपने बलबूते अपनी तस्वीर व तकदीर बनाई थी। कर्मठता ही उनकी पहचान थी। राजनीति के बदलते परिवेश में उनके विचार एवं आदर्श आज भी प्रासंगिक हैं। वे सबके लिए सुलभ थे। लोगों के दुख-दर्द में बढ़-चढ़कर शामिल होते थे। सामाजिक सरोकार के मामले में दलीय सीमा कभी उनके आड़े नहीं आई। वहीं, अतिथियों का स्वागत करते हुए सीताराम बाबू के पुत्र एवं सूबे के सहकारिता मंत्री राणा रणधीर ¨सह ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मैं उनका पुत्र हूं। आज उनके एवं जनता के आशीर्वाद से ही मैं इस मुकाम पर खड़ा हूं। उन्होंने अपने पिता को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके आदर्शो को याद किया। संबोधन के क्रम में विधान पार्षद सतीश कुमार, पूर्व विधायक महेश्वर ¨सह, मंजीत ¨सह, राणा रणधीर ¨सह चौहान, त्रिवेणी तिवारी, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गुप्ता आदि ने भी सीताराम बाबू से जुड़े अपने संस्मरण को साझा किया। इस दौरान पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण यादव ने कॉलेज परिसर में सीताराम बाबू की आदमकद प्रतिमा लगाए जाने की मांग की। इससे पहले दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की गई। सबने बिहार विभूति के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम का संचालन एमएस कॉलेज के ¨हदी विभागाध्यक्ष डॉ. अरुण कुमार ने किया। व्यवस्था में बिहार जागृति संकल्प के संस्थापक अध्यक्ष रणवीर ¨सह एवं राष्ट्रीय युवा कल्याण मोर्चा के संस्थापक सह संयोजक राणा रणजीत ¨सह ने सक्रिय भूमिका निभाई। धन्यवाद ज्ञापन राजद नेता बजरंगी नारायण ठाकुर ने किया। चलचित्र के माध्यम से दिखाई गई सीताराम बाबू की जीवन शैली

प्ररेणा दिवस के अवसर पर बिहार विभूति सीताराम ¨सह के जीवन से संबंधित वृत चित्र का भी प्रदर्शन किया गया। चलचित्र के माध्यम से उनके जीवन के विभिन्न पहलुओं को प्रदर्शित किया गया। कामयाबी के शिखर पर पहुंचने के बाद भी उनके आम लोगों से जुड़ाव को दर्शाया गया था। इसके लिए सीताराम बाबू की एक अलग पहचान है। कार्यक्रम में स्मारिका का भी विमोचन एवं वितरण किया गया। स्मारिका में भी उनके विचारों एवं उनकी गतिविधियों को समेटा गया है। इन्हें किया गया सम्मानित

इस अवसर पर अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले लोगों को प्रेरणा पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इनमें ब्रावो फार्मा के निदेशक राकेश पांडेय को भी उनके सामाजिक सरोकार के लिए सम्मानित किया गया। उनकी अनुपस्थिति में उनका पुरस्कार उनके पिता श्रीकांत पांडेय ने प्राप्त किया। वहीं, सम्मान समारोह के दौरान दो मिनट का मौन रख शहीद आलोक कुमार पांडेय को श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद उनकी मां प्रमिला पांडेय को सम्मान पत्र दिया गया। सम्मान पाने वालों में कला संस्कृति के क्षेत्र में मृणाल किशोर ¨सह, क्रिकेट में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए साबिर खान, चंपा अभियान के लिए केबीसी विजेता सुशील कुमार, कुशल बैंक प्रबंधन के लिए अंगद प्रसाद यादव, कर्ण कुमार गुड्डू, शिक्षक ममता पांडेय, जैविक खेती के लिए हर्षव‌र्द्धन, सामाजिक गतिविधियों के लिए रोटरी क्लब, पर्यावरण संरक्षण के लिए रामलाल प्रसाद, युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए सचिन कुमार ¨सह, मेडिकल छात्रा संजीवनी श्रीवास्तव, अंजलि कुमारी शर्मा, समेकित एवं जैविक खेती के लिए धीरज कुमार, कम्प्यूटर शिक्षा के लिए राजन श्रीवास्तव, क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन के लिए मुजाहिद खान एवं बॉ¨क्सग के लिए नमन मिश्रा आदि शामिल हैं। ये थे उपस्थित

कल्याणपुर विधायक स¨चद्र प्रसाद ¨सह, पीपरा विधायक श्यामबाबू यादव, चिरैया विधायक लालबाबू गुप्ता, विधान पार्षद राजेश कुमार उर्फ बबलू गुप्ता, पूर्व विधायक पवन जायसवाल, जिला परिषद उपाध्यक्ष कमलेश्वर ¨सह, सहकारिता बैंक के जिलाध्यक्ष दिलीप यादव, भाजपा किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश कुमार ¨सह, समाजसेवी राय सुंदरदेव शर्मा, नगर परिषद के पूर्व उपमुख्य पार्षद मोहिबुल हक, जदयू नेता अमरेंद्र ¨सह, भाजपा नेता डॉ. लालबाबू प्रसाद एवं राजा ठाकुर, अरूण यादव, रोटरी क्लब के विभूति नारायण ¨सह, जग जीवन भारती आदि।

chat bot
आपका साथी