कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुआ विधान परिषद चुनाव को ले हुआ मतदान

मोतिहारी। सारण शिक्षक निर्वाचन को लेकर गुरुवार को विभिन्न मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 12:39 AM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 12:39 AM (IST)
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुआ विधान परिषद चुनाव को ले हुआ मतदान
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुआ विधान परिषद चुनाव को ले हुआ मतदान

मोतिहारी। सारण शिक्षक निर्वाचन को लेकर गुरुवार को विभिन्न मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान संपन्न हुआ। मतदान के लिए सभी 27 प्रखंडों में बनाए गए मतदान केंद्रों पर कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन कराते हुए मतदान कराया गया। विभिन्न प्रखंडों में 1998 मतदाताओं में 85 फीसद ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक चुनाव को शांतिपूर्ण, स्वच्छ व पारदर्शी बनाने के लिए विभिन्न मतदान केंद्रों पर भ्रमण कर जायजा लिया। बूथों पर तैनात दंडाधिकारी पीठासीन पदाधिकारी को शांतिपूर्वक, स्वच्छ मतदान कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था रही। उप निर्वाचन पदाधिकारी द्वारिका रविदास ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया है। मतदान के बाद सभी बैलेट बॉक्स को सारण भेजा गया है। कोटवा : सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के कोटवा प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित मतदान केंद्र संख्या 23 पर कड़ी सुरक्षा के बीच 82.6 फीसद मतदान किया गया। पीठासीन पदाधिकारी सह बीडीओ तुरकौलिया राजेश भूषण ने बताया कि मतदान केंद्र संख्या 23 पर कुल 46 मतदाता थे, जिसमें 38 लोगों ने अपना वोट डाला। इस दौरान सीओ इन्द्रासन साह, थानाध्यक्ष राजीव कुमार,भोपतपुर ओपी अध्यक्ष मुकेश कुमार आदि मौजूद थे। कल्याणपुर : प्रखंड मुख्यालय परिसर मे बुधवार को कडी सुरक्षा के बीच चुनाव संपन्न हुआ। चुनाव मे कुल 76 मतदाताओं को मतदाता सूची मे नाम अंकित था, जिसमें 69 मतदाताओं ने अपना मत का प्रयोग किया। इसकी जानकारी केसरिया बीडीओ सह पीठासीन पदाधिकारी आभा कुमारी ने दी। घोड़ासहन : विधान परिषद चुनाव के शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए गुरुवार को प्रखंड कार्यालय में स्थापित मतदान केंद्र पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान कराया गया। निर्वाची पदाधिकारी आशुतोष आनंद ने बताया कि मतदान का प्रतिशत 43 रहा। तेतरिया : शिक्षक चुनाव में 90 फीसद मतदान हुआ। यहां कुल 22 मतदाताओं में 20 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

सुगौली में 93 प्रतिशत हुआ मतदान सुगौली, संस : विधान पार्षद शिक्षक निर्वाचन को लेकर प्रखंड मुख्यालय में बने बूथ संख्या 22 पर गुरुवार को सुबह आठ बजे से शाम के पांच बजे तक मतदान हुआ। पीठासीन पदाधिकारी सह बंजरिया बीडीओ किरण कुमारी ने बताया कि मतदाताओं की कुल संख्या 72 थी। जिसमें से 65 शिक्षक मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया। करीब 90 प्रतिशत मतदान होने की जानकारी दी गई। मतदान में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई थी। मतदाताओं की सीमित संख्या होने के कारण मतदानकर्मियों को ज्यादातर समय मतदाताओं का इंतजार करना पड़ा।

chat bot
आपका साथी