ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों ने भी मैट्रिक की परीक्षा में दिखाई अपनी प्रतिभा

मोतिहारी। मैट्रिक की परीक्षा में शहरी के साथ ग्रामीण इलाके की प्रतिभाएं भी निखर कर सामने अ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Apr 2021 12:32 AM (IST) Updated:Fri, 09 Apr 2021 12:32 AM (IST)
ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों ने भी मैट्रिक की परीक्षा में दिखाई अपनी प्रतिभा
ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों ने भी मैट्रिक की परीक्षा में दिखाई अपनी प्रतिभा

मोतिहारी। मैट्रिक की परीक्षा में शहरी के साथ ग्रामीण इलाके की प्रतिभाएं भी निखर कर सामने आई है। कई छात्र-छात्राओं ने बेहतर अंक लाकर इलाके का नाम रोशन किया है। इसमें मीरपुर बेला गांव निवासी उमाशंकर साह का पुत्र उज्ज्वल कुमार भी शामिल है। उसने 450 अंक प्राप्त कर अपने गांव सहित प्रखंड के नाम रौशन किया है। उज्जवल महादेव साह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चिरैया कोठी का छात्र है। उज्जवल को मां नहीं है। पिताजी साधारण किसान है। उनकी देखरेख में उसने अपनी पढ़ाई की है। उज्जवल के रिजल्ट से विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्यारे सतीश कुमार सिंह व शिक्षक रवि कुमार रवि भी प्रसन्न हैं। उन्होंने छात्र को बधाई देते हुए कहा कि उज्जवल ने परिस्थितियों को दोष देने की जगह कर्म पर विश्वास करने की सीख दी है। वहीं सुंदरपुर खाप निवासी सुमन कुमार श्रीवास्तव के पुत्र प्रवीण कुमार ने 436 अंक प्राप्त किया है। वह जिला स्कूल मोतिहारी का छात्र है। बेटे के रिजल्ट से माता चंदा देवी व पिता सुमन कुमार श्रीवास्तव काफी खुश है। लालबेगिया गांव निवासी सुखल सहनी का पुत्र लालबाबु कुमार ने 441 अंक हासिल कर अपने गांव सहित प्रखंड का नाम रौशन किया है। अपने पुत्र के रिजल्ट से मां जमुनी देवी व पिता सुखल सहनी काफी खुश है। इसी गांव के राजनारायण प्रसाद जायसवाल के पुत्र धर्मराज कुमार (427) की सफलता से उनके माता शारदा देवी व पिता राजनारायण प्रसाद जायसवाल सहित पूरा परिवार खुश है। वहीं शिकारगंज थाना क्षेत्र के मसहां पशिचमी टोला गांव निवासी चन्देश्वर प्रसाद की पुत्री खुशी कुमारी ने 414 अंक हासिल की है। खुशी की मां कुमारी दया गुप्ता आंगनबाड़ी सेविका है जबकि पिता वार्ड सदस्य है। खोढ़ा गांव निवासी व पूर्व मुखिया राजेन्द्र प्रसाद यादव उर्फ ममिन्द्र प्रसाद यादव की पुत्री मधु कुमारी ने मैट्रिक की परीक्षा में 396 अंक हासिल की है। मधु ने अपने प्रखंड में सबसे ज्यादा अंक हासिल की है जिससे उसके पिता सह पूर्व मुखिया राजेन्द्र प्रसाद यादव उर्फ ममिन्द्र प्रसाद यादव व माता अनिता देवी अपनी पुत्री पर गौरवान्वित है। नवसृजित प्राथमिक विद्यालय बलुआ के प्रखंड शिक्षक प्रदीप कुमार यादव की पुत्री मानसी कुमारी ने 351 अंक हासिल कर अपने माता-पिता की सपनो को साकार किया है।

इनसेट

स्नेहा ने अंग्रेजी माध्यम में प्रथम श्रेणी से उतीर्ण हुई मैट्रिक की परीक्षा

फोटो : 08 एमटीएच 14

चिरैया, संस : शिकारगंज थाना क्षेत्र के हराजनुरूल्लाहपुर गांव की एक छात्रा स्नेहा कुमारी ने मैट्रिक की परीक्षा अंग्रेजी मीडियम से देकर 500 में 309 अंक प्राप्त कर प्रथम श्रेणी से उतीर्णता हासिल कर अपने परिवार सहित गांव, समाज, प्रखंड व जिला का नाम रौशन की है। स्नेहा हराजनुरूल्लाहपुर गांव के कृष्ण प्रताप उर्फ कन्हैया सिंह की सुपत्री व सेवानिवृत्त शिक्षक अजीत सिंह की पोती है। जो उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेला घाट में प्रखंड शिक्षक के पद पर कार्यरत है। स्नेहा की सफलता पर उनके पिता कृष्ण प्रताप उर्फ कन्हैया सिंह, माता जुली कुमारी, बाबा अजीत कुमार, सेवानिवृत्त शिक्षक एवं दादी कलावती देवी ने प्रसन्नता जाहिर की है। स्नेहा के विद्यालय की प्रधानाध्यापिका चंद्रावती कुमारी ने भी उसे बधाई दी है।

chat bot
आपका साथी