महिला को ठोकर मार स्टैंड में फेंका, विरोध में सड़क जाम

मोतिहारी। ढाका मोतिहारी मार्ग पर बस संचालकों की संवेदनहीनता की तब पराकाष्ठा हो गई जब एक

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Apr 2021 11:39 PM (IST) Updated:Mon, 26 Apr 2021 11:39 PM (IST)
महिला को ठोकर मार स्टैंड में फेंका, विरोध में सड़क जाम
महिला को ठोकर मार स्टैंड में फेंका, विरोध में सड़क जाम

मोतिहारी। ढाका मोतिहारी मार्ग पर बस संचालकों की संवेदनहीनता की तब पराकाष्ठा हो गई जब एक बस ने एक महिला को ठोकर मारने के बाद सहानुभूतिपूर्वक उपचार कराने की जगह बस स्टैंड में ले जाकर फेंक दिया गया। इसके बाद बस की ठोकर से घायल महिला का साक्ष्य छुपाने को लेकर गुस्साये परिजनों ने सोमवार को ढाका-मोतिहारी पथ में नयका टोला लालबेगिया के पास रोड को जाम कर दिया। इसके कारण करीब तीन घंटे तक जाम लगी रही। जाम से जाम से रोड के दोनों तरफ छोटी एवं बड़ी वाहनों की लम्बी कतारें लग गई। बताया जा रहा है कि रविवार की सुबह थाना क्षेत्र के अकौना गांव निवासी बिन्देश्वरी राय की पत्नी इलाइची देवी (65) मिश्रौलिया गांव राशन लेने के लिए डीलर के पास जा रही थी कि इसी बीच किसी अज्ञात बस ने उसे ठोकर मार दी। इससे वह बुरी तरह घायल हो गई। घायल होने की सूचना पर बस चालक ने उस घायल महिला को उसी बस पर बैठा कर बस स्टैंड चौक पर उतारकर भाग निकला। बस स्टैंड बस पर कुछ ग्रामीणों की सूचना पर थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान ने पहुंच घायल महिला को इलाज हेतु उठाना चाह रहे थे, कि कोरोना की सूचना पर उसे उठाने पर रोक लगाते हेतु मेडिकल टीम की बुलाने की मांग करने लगे। तबतक महिला तीन घंटे तक बस स्टैंड चौक पर छटपटाती रही। बाद में मेडिकल टीम ने उसमें कोरोना पॉजीटिव होने का हवाला देते हुए उसे सदर अस्पताल पहुंचा दिया। तबतक इसकी सूचना घायल महिला के परिजनों को नहीं थी। इस बाबत परिजन पूरे दिन व रात उसे खोजते रहे। सोमवार की सुबह जब इसकी जानकारी मिली तो गुस्साए ग्रामीणों व परिजनों ने रोड को जाम कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष इन्द्रजीत पासवान व बीडीओ सीमा गुप्ता ने पहुंच लोगों को काफी समझाने व बुझाने के बाद जाम को हटवाया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि घायल महिला बेहोश थी। वह नाम व पता बताने के लायक नहीं थी। इससे उसका नाम व पता स्पष्ट नहीं हो सका। इलाज कराने हेतु मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया गया।

chat bot
आपका साथी