मैट्रिक में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले छात्र सम्मानित

मोतिहारी। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करनेवा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Apr 2021 12:31 AM (IST) Updated:Thu, 08 Apr 2021 12:31 AM (IST)
मैट्रिक में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले छात्र सम्मानित
मैट्रिक में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले छात्र सम्मानित

मोतिहारी। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले छात्र-छात्राओं को बुधवार को ढेकहा बाजार नहर चौक स्थित सीटीसी क्लासेज में समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया। संचालक छोटन कुशवाहा ने सफल छात्रों को कॉपी, कलम व किताब देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर संचालक श्री कुशवाहा ने कहा कि मैट्रिक परीक्षा की सफलता बच्चों को कड़ी मेहनत करने की प्रेरणा देता है। वहीं बालिका उच्च विद्यालय ढेकहां के सेवानिवृत्त शिक्षक श्यामाकांत पाण्डेय ने कहा कि यह संस्थान देहाती क्षेत्र के बच्चों के लिए वरदान साबित हो रहा हैं। सम्मानित होनेवाले छात्रों में बिपिन कुमार (408), श्याम कुमार (401), खुशबू कुमारी (355), पूजा कुमारी (333), उजाला कुमारी (308), गूंजा कुमारी (304) सरिता कुमारी (304), उर्मिला, गुड़िया, सोनू नीरज व मंटू कुमार शामिल हैं। मौके पर क्षेत्र के भरत प्रसाद, मदन चौधरी, डॉ.सत्यनारायण प्रसाद, सन्नी कुशवाहा, शशिरंजन चौरसिया, रविन्द्र प्रसाद, डॉ. दीपक कुमार कुशवाहा आदि मौजूद थे।

---------

इनसेट

ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों ने भी मनवाया अपनी मेधा का लोहा

मोतिहारी : जिले के ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों ने भी मैट्रिक की परीक्षा में अपनी मेधा का परचम लहराया है। ढाका प्रखंड क्षेत्र के गड़हिया स्थित न्यू पैरा माउंट कोचिग सेंटर के 30 छात्र-छात्राओं ने मैट्रिक की परीक्षा में प्रथम श्रेणी में सफलता प्राप्त की है। यहां के छात्र चुन्नू मिश्रा को 446, जयप्रकाश को 436, अरुण को 434, जैनब आरा को 422, यासीन परवीन को 415, मोहित कुमार को 410, रंजन कुमार को 404, नीतेश राज, इनायतुल्लाह व •ाीनत परवीन आदि प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं। नवेंदु वर्मा, अमित कुमार श्रीवास्तव व उज्जवल कुमार ने इन सफल छात्रों को बधाई दी है।

chat bot
आपका साथी